/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/xH5elDs1xGZezrU1Q22k.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। आंवला कस्बे में शनिवार रात सड़क पर खड़ी बाइक हटाने की मामूली बात पर दो समुदाय में बवाल हो गया। सैलून से बरात घर जा रहे दूल्हे और उसके दोस्तों के साथ दूसरे समुदाय के लोगों ने मारपीट की, फारिंग करने का भी आरोप है। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके घर गई तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। घटना से कस्बे में तनाव फैल गया। पुलिस ने दूल्हे के चाचा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कस्बे में शांति है। एहतियातन मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- एमएनसी के शोरूम में घुसे युवक ने पहले सेल्स गर्ल को पीटा, फिर जहर देकर मार डाला
रामनगर कस्बा निवासी पेट्रोल पंप कारोबारी रवि कुमार के भतीजे मुकुल गुप्ता की शनिवार को शादी थी। विवाह समारोह आंवला में बिसौली रोड स्थित एमके बरात घर में रखा गया था। देर शाम मुकुल अपने दोस्तों के साथ सैलून गए थे। रात करीब नौ बजे वहां से मुकुल अपने दोस्तों के साथ कार से बरात घर लौट रहे थे। स्टेट बैंक चौराहे पर खड़ी बाइक हटाने को लेकर मुकुल और उनके दोस्तों का आंवला के पक्का कटरा निवासी मुसर्रत खां, उसके भाई अनवर खां और पप्पू खां से विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें- पीएसी सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, पति गंभीर
झगड़ा बढ़ा तो दोनों तरफ के लोग इकट्ठे हो गए और मारपीट होने लगी, जिससे भीड़ जमा हो गई। सूचना पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। माहौल गर्माता देख कई थानों की पुलिस मौके पर बुला ली गई। हंगामा कर रहे लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। इस बीच पुलिस से धक्का-मुक्की भी की गई।
माहौल बिगड़ता देख पुलिस दूल्हा पक्ष के लोगों के साथ आरोपियों की तलाश में उनके घर गई। इस पर दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे। उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की और पथराव किया, जिससे भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें- Fraud : तीन लाख दो, तुम्हारे बेटे की शादी बिहार में करा देंगे...
इस बीच एसडीएम आंवला और सीओ मौके पर जा पहुंचे। कस्बे में तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों को शांत किया। रात में ही कारोबारी रवि की ओर से आरोपियों के खिलाफ मारपीट, फायरिंग, लूटपाट आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
तीन घंटे रहा अफरा-तफरी का माहौल
विवाद के दौरान करीब तीन घंटे तक आंवला में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को समझाने में जुटी रही। बताते हैं कि रात 9 बजे शुरू हुआ बवाल रात 12 बजे तक चलता रहा। पहले हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस जब आरोपियों के पकड़ने उनके घर गई तो आरोपी पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। आधी रात के बाद पुलिस किसी तरह हालात पर काबू पा सकी। दूल्हा पक्ष एक मंत्री का करीबी बताया जाता है।