Advertisment

एमएनसी के शोरूम में घुसे युवक ने पहले सेल्स गर्ल को पीटा, फिर जहर देकर मार डाला

बरेली के राजेंद्रनगर स्थित इंटरनेशनल कंपनी के शोरूम में घुसे युवक ने पहले एक सेल्स गर्ल को पीटा, फिर उसे जहर दे दिया। खबर मिलने पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया।

author-image
Sudhakar Shukla
killed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली के राजेंद्र नगर स्थित मल्टी नेशनल कंपनी के शोरूम में घुसकर युवक ने एक सेल्स गर्ल को पीटा, फिर उसे जहर दे दिया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारी मुंह ताकते रहे और कोई  युवती को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन युवती को शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। हालांकि प्रेमनगर पुलिस आत्महत्या बता रही है।

ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बा निवासी 19 वर्षीय सुहानी शहर के राजेंद्रनगर स्थित एक शोरूम में नौकरी करती थी। रोजाना की तरह शुक्रवार को सुहानी ड्यूटी गई थी। परिजनों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे शोरूम के कर्मचारी ने फोन करके सुहानी की तबीयत खराब होने की सूचना दी। परिवार वाले शोरूम पहुंचे तो सुहानी बेसुध हालत में मिली। परिजन फौरन फतेहगंज पश्चिमी स्थित अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे लेने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें-आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह ने राजकीय महिला शरणालय का किया निरीक्षण

इलाज के दौरान रात 9 बजे तोड़ा दम

इसके बाद सुहानी को शहर के रामपुर गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर तब तक उसकी हालत ज्यादा बिगड़ चुकी थी, जिससे डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। रात करीब नौ बजे इलाज के दौरान सुहानी ने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने बताया सुहानी की मौत जहर से हुई है। उस वक्त परिवार वाले शव लेकर घर चले गए। मगर जहर से मौत होने की बात सुनकर उन्हें संदेह हुआ।

शोरूम में युवक ने सुहानी को बेरहमी से पीटा

Advertisment

शनिवार सुबह मृतका का भाई राजेंद्रनगर में उस शोरूम गया जहां सुहानी नौकरी करती थी। वहां लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखकर सुहानी का भाई दंग रह गया। उसने देखा कि एक युवक सुहानी को पीट रहा है। फिर उसने फतेहगंज पश्चिमी थाने जाकर घटना की जानकारी दी। शोरूम में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को दिखाए।

इसे भी पढ़ें-पीएसी सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, पति गंभीर

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने घटनास्थल प्रेमनगर का बताकर पल्ला झाड़ा

राजेंद्रनगर थाना प्रेमनगर इलाके में आता है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने घटनास्थल प्रेमनगर इलाके का बताकर पल्ला झाड़ लिया। फिर पीड़ित परिवार थाना प्रेमनगर गया। वहां की पुलिस ने सुहानी के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान विसरा सुरक्षित कर लिया गया है, जो जांच के लिए भेजा जाएगा।

हेलमेट पहनकर शोरूम में घुसा था हमलावर

परिजनों के मुताबिक सीसी टीवी फुटेज में सुहानी को पीटने वाला युवक हेलमेट लगाए था, जिससे उसका चेहरा नहीं दिखा। गौरतलब यह है कि हमलावर हेलमेट लगाकर शोरूम में घुसा तो वहां के सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका-टोका क्यों नहीं। दूसरे शोरूम में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने सुहानी को पिटते देखा होगा। वह चिल्लाई भी होगी। फिर हमलावर को किसी ने पकड़ा क्यों नहीं। परिजनों का आरोप है कि सुहानी को जहर देकर मारा गया है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Shivanand Shastri "संजय" के महामंडलेश्वर बनने पर होगा सम्मान

युवती पिटती रही, सहकर्मी मूकदर्शन बने रहे

शोरूम के अंदर जिस वक्त सुहानी को पीटा गया उस समय वहां पूरा स्टाफ मौजूद था। हमलावर उसे पीटता रहा, उसे जहर भी खिला दिया, और वहां मौजूद कर्मचारी मूकदर्शन बने रहे। सुहानी को बचाने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ा। न ही उसे कोई अस्पताल ले गया। परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि सुहानी को चक्कर आ गया था। परिजन उसे अस्पताल ले गए तब जहर खाने की बात सामने आई।

मार्ट में काम करने वाले युवक पर शक

मृतका के भाई ने बताया कि उन्हें ईसाइयों की पुलिया के पास स्थित एक मार्ट में काम करने वाले अतुल नाम के युवक पर शक है। प्रेमनगर पुलिस ने अतुल के घर दबिश भी दी, लेकिन वह घर से फरार है। पुलिस का कहना है कि लड़की अतुल को भइया कहती थी। शुक्रवार को अस्पताल जाने तक वह परिवार वालों के साथ रहा था।

Advertisment

वर्जन
प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि सीसी टीवी फुटेज से तय हो गया है कि लड़की ने जहर खुद खाया। उसने जहर क्यों खाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की छानबीन की जा रही है। अतुल नाम के युवक को तलाश किया जा रहा है। पुलिस अतुल के घर गई थी, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था।

Advertisment
Advertisment