Advertisment

तुलसी मठ में 11 ज्योतिर्लिंग बनाकर किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

महाशिवरात्रि पर्व मठ तुलसी स्थल मे भी धूमधाम से मनाया गया। देर शाम मठ तुक्सी स्थल एवं श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट ने जगन्नाथ स्वामी मंदिर बाग ब्रिगटान मे भगवान शिव की वेद मंत्रों से पूजा अर्चना की।

author-image
Sudhakar Shukla
jagran
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। महाशिवरात्रि पर्व  मठ तुलसी स्थल मे भी धूमधाम से मनाया गया। देर शाम मठ तुक्सी स्थल एवं श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट ने जगन्नाथ स्वामी मंदिर बाग ब्रिगटान मे भगवान शिव की वेद मंत्रों से पूजा अर्चना की।

इसे भी पढ़ें-एसआरएमएस और आईके कलेक्शन एसजी कैंट भी सेमीफाइनल में

शिवरात्रि महोत्सव में रुद्राभिषेक और अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन

महंत नीरज नयन दास ने बताया कि दोपहर मे तुलसी स्थल मे 11 पार्थिव ज्योतिर्लिंग बनाकर 11 रद्रो के रूप मे शिवरात्रि महोत्सव का रुद्राभिषेक किया गया। सांय मे श्री जगन्नाथ मंदिर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। रुद्राभिषेक तुलसी मठ के पुजारी द्वारा विधि विधान एवं शिव जी के मधुर भजनों  से संपन्न हुआ। महंत नीरज दास ने बताया कि तुलसी स्थान मे  अखंड रामचरित मानस का पाठ एवं ॐ नमः शिवाय का जाप कल तक चलेगा।

इसे भी पढ़ें-पीएसी जवान ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या, पिता ने लिखाई रिपोर्ट

कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति

कार्यक्रम मे कैंट विधायक संजीव अग्रवाल,संरक्षक सी ए रविन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, महामंत्री अनुज अग्रवाल,राकेश गरगया, विकास अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राहुल गर्गया,दिनेश शर्मा राजीव बास, एवं भारी संख्या मे क्षेत्र वासी उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment