Advertisment

एसआरएमएस और आईके कलेक्शन एसजी कैंट भी सेमीफाइनल में

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन के आठवें दिन बुधवार को तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।

author-image
Sudhakar Shukla
cricketsrmm
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन के आठवें दिन बुधवार को तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने जस क्रिकेट एकेडमी को 65 रन से हरा कर सेमीफाइनल में स्थान हासिल किया, जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल में आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली ने हरदोई स्ट्राइकर्स को 117 रनों से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट पाया।

हितेश और सत्यम बने मैन ऑफ द मैच, 27 फरवरी को होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

तीसरे क्वार्टर फाइनल में 30 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाने वाले एसआरएमएस के हितेश नरूला और चौथे क्वार्टर फाइनल में 35 गेंदों पर 10 चौके और सात छक्कों की मदद से 90 रन बनाने के लिए आईके कलेक्शन एसजी कैंट के सत्यम संगू मैन आफ द मैच चुने गए। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 27 फरवरी (गुरुवार) को आयोजित होंगे। पहले सेमीफाइनल में सुबह 9 बजे आईके कलेक्शन और ठेकेदार इलेवन के बीच मुकाबला शुरू होगा, जबकि दोपहर 12.30 बजे शुरू होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और आईके कलेक्शन एसजी कैंट की टीमें एक दूसरे से भि़ड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें-पीएसी के जवान ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या, पिता ने लिखाई रिपोर्ट

cricket

क्वार्टर फाइनल में एसआरएमएस की शानदार शुरुआत

एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार सुबह 9 बजे टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर जस क्रिकेट एकेडमी और एसआरएमएस एकेडमी बरेली के बीच हुआ। इसमें एसआरएमएस के कप्तान अनंत भटनागर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन प्रशांत राणा ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर क्षितिज रावत को एलबीडब्ल्यू कर एसआरएमएस एकेडमी को पहला झटका दिया।

Advertisment

एसआरएमएस के बल्लेबाजों का धमाका, 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया

एसआरएमएस के बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल जारी रखा और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। इसमें हर्ष राणा (36 रन, 20 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), पूर्वांश दुबे (46 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के), हितेश नरूला (62 रन, 30 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) और तुषार (30 रन, 23 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जस क्रिकेट के लिए मनी जिंदल ने 3 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़ें-बरेली का ब्लॉक रिच्छा ( दमखोदा) स्वास्थ्य एवं पोषण में यूपी में सबसे आगे...

cricket

एसआरएमएस की घातक गेंदबाजी के आगे जस क्रिकेट एकेडमी ढेर

जस क्रिकेट एकेडमी ने संभल कर खेलेना शुरू किया, लेकिन एसआरएमएस के गेंदबाजों के आगे पूरी टीम 18.2 ओवर में 130 रन बना पवेलियन लौट गई। टीम को 130 रन तक पहुंचाने में उज्ज्वल यादव (28 रन, 14 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के), प्रशांत राणा (26 रन, 15 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और नमन (15 रन, 15 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसआरएमएस के लिए सार्थक पंथ ने 3 और अभिषेक शर्मा व गोल्डी ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। 30 गेंदों पर आक्रामक 62 रन बनाने वाले एसआरएमएस के हितेश नरूला मैन आफ द मैच चुने गए।

Advertisment

आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली की दमदार बल्लेबाजी

टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली और हरदोई स्ट्राइकर्स के बीच दोपहर 12.30 बजे से आरंभ हुआ। टॉस जीत कर आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसे बल्लेबाजों ने सही साबित किया, जिसकी बदौलत आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली ने निर्धारित 20 ओवर में 250 रन का स्कोर बनाया। इसमें देवांश राजपूत (32 रन, 22 गेंद, 4 चौके), विपिन ढाका (44 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के), सत्यम संगू (90 रन, 35 गेंद, 10 चौके, 7 छक्के), इंजिमाम (25 रन, 14 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) और अनिवेश चौधरी (43 रन, 16 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में हरदोई स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाजों प्रवीण और वेदांत ने भी सधी हुई बल्लेबाजी की।

इसे भी पढ़ें-Mahashivratri : बीडीए का फ्लॉवर शो हिट, झुमका चौराहे की भव्य सजावट ने मोहा मन

cricket

वेदांत की विस्फोटक पारी के बावजूद हरदोई स्ट्राइकर्स सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

Advertisment

प्रवीण (26 रन, 21 गेंद, 4 चौके) के रूप में 7.3 ओवर में हरदोई का पहला विकेट गिरा। तब तक टीम का स्कोर 72 रन पहुंच चुका था। दूसरे सलामी बल्लेबाज वेदांत एक छोर से रनों की बारिश करते रहे तो दूसरे छोर से भी विकेटों की बारिश होती रही। सातवें विकेट के रूप में 14.1 ओवर में वेदांत (60 रन, 41 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) आउट हुए। तब टीम का स्कोर 123 रन था। वेदांत के आउट होने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की हरदोई स्ट्राइकर्स की उम्मीदें भी मैदान छोड़ गईं। टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा और पूरी टीम 17 ओवर में 133 रन बना पाई।

आईके कलेक्शन एसजी कैंट की जीत में सत्यम का धमाकेदार प्रदर्शन

आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली के लिए पंकज धवन ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि दिव्यांश और अनिवेश ने 2-2 विकेट का बंटवारा किया। 35 गेंदों पर 10 चौके और सात छक्कों की मदद से 90 रन बनाने वाले आईके कलेक्शन एसजी कैंट के सत्यम मैन आफ द मैच चुने गए।

टूर्नामेंट में 27 फरवरी 2025

श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फाइव के पहले सेमीफाइनल में आईके कलेक्शन और ठेकेदार इलेवन के बीच गुरुवार सुबह 9 बजे होगा मुकाबला, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार दोपहर 12.30 बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और आईके कलेक्शन एसजी कैंट की टीमों के बीच खेला जाएगा मैच।

Advertisment
Advertisment