/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/vlSobOMIZzfJir6P3KDn.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र ने बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन किया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर संगीत क्लब की मुस्कान और नंदिनी ने सितार और तबले पर जुगलबंदी के साथ बसंत राग का वादन किया।
इसे भी पढ़ें-बसंत पंचमी पर बरेली विकास प्राधिकरण ने भरी उड़ान, 103 करोड़ कमाए
संगीत की धुन पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना
इसके उपरान्त विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना का गायन किया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती को नमन करते हुए विद्या की देवी से विद्या प्राप्ति का आशीर्वाद भी मांगा। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व बसंत ऋतु के आगमन , नई ऋतु और प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें-पूरनपुर और पीलीभीत को केंद्र से एक जोड़ी ट्रेन की सौगात: जितिन प्रसाद
सरस्वती पूजन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
खुशी, समृद्धि , ज्ञान, बुद्धि और विवेक की प्राप्ति के लिए यह उत्सव मनाया जाता है। कुलपति प्रो.के. पी. सिंह द्वारा भी सभी को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ., इंदरप्रीत कौर, डॉ रीना पंत, हिमांशु ,अनुष्का, अनमोल, आराधना, समीक्षा, पीयूष, गीतिका, दीपशिखा, मनु, अदिति, नंदिनी, नम्रा , प्रिया, उपस्थित थे।