Advertisment

Jockey Showroom की salesgirl ने प्रेमी से chat करते-करते खाया था जहर, पुलिस जांच में खुलासा

जॉकी शोरूम की सेल्सगर्ल ने प्रेमी से मोबाइल पर चैट करते-करते जहर खाया था। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने प्रेमी समेत छह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

author-image
KP Singh
Jockey Showroom Salesgirl

Photograph: (AI)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के राजेंद्रनगर स्थित जॉकी शोरूम में काम करने वाली सेल्सगर्ल ने प्रेमी से चेटिंग के दौरान जहर खाकर आत्महत्या की थी। इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। इस मामले में युवती के परिजनों की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने प्रेमी, उसके माता-पिता, बहन-बहनोई और भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस की जांच में हुआ प्रेम संबंधों का खुलासा

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती करीब छह महीने पहले बारादरी इलाके में ईसाइयों की पुलिया के पास स्थित वीमार्ट में काम करती थी। उसी दौरान वहां काम करने वाले बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले अतुल पांडेय से मुलाकात हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध हुए तो अतुल ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। मगर 19 फरवरी को अतुल ने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली। बावजूद इसके अतुल उसे फिर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर दबाव डाल रहा था।

यह भी पढ़ें- एमएनसी के शोरूम में घुसे युवक ने पहले सेल्स गर्ल को पीटा, फिर जहर देकर मार डाला

युतवी के जहर खाने की बात बताने पर प्रेमी ने मारी थी लात

प्रेमी की शादी का पता लगने पर 22 जनवरी को युवती ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया था, लेकिन उसे बचा लिया गया। 20 फरवरी को अतुल ने युवती को अपने घर बुलाया और धमकाया के अगर उसने उसका कहना नहीं माना तो उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके अगले दिन 21 फरवरी को युवती ने शोरूम में जहर खा लिया। उसने इसकी जानकारी अतुल को दी तो वह जॉकी शोरूम में पहुंचा और उसे लात मारकर वहां से चला गया। शोरूम के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे परिजन युवती को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण की नगरी में दानिया खान से बनी राधा, यमुना में स्नान कर लिए हर्षित के साथ सात फेरे

प्रेमी समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर

पूरा मामला सामने आने के बाद युवती के परिजनों की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली। इसमें युवती के प्रेमी अतुल पांडेय, उसके पिता आमोद पांडेय, मां राखी पांडेय, बहन आरती पांडेय, बहनोई पिंकू और भाई मितुल पांडेय को नामजद किया है। 

Advertisment
Advertisment