/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/WDxJDkLz6Dxe3zN9bC0W.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। माइनस 30 डिग्री के तापमान में भी देश की सरहदों की सुरक्षा में डटे रहने वाले हिमवीरों का जज्बा देख आरबीएमआई कॉलेज के छात्र और छात्राओं में देशसेवा की भावना जागृत हो गई। यह मौका था तृतीय वाहिनी आईटीबीपी बरेली में लगी प्रदर्शनी का।
यह भी पढ़ें- दो दिन शहर में नहीं घुस पाएंगे भारी वाहन, बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
आरबीएमआई कॉलेज के छात्र-छात्राएं और शिक्षक मंगलवार को बरेली में बुखारा स्थित आईटीबीपी कैंप में लगी हथियारों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे थे। इस दौरान सेनानी पवन सिंह और उप सेनानी हरि गोविंद सिंह ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न हथियारों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कॉलेज के डीन डॉ. रितेश अग्रवाल, डॉ. दीप्ति, डॉ. मधुकर सक्सेना आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा, फतेहगंज थाने में आठ महिलाओं ने दी तहरीर
हथियार देखे और प्रयोग करने का तरीका भी जाना
प्रदर्शनी में न सिर्फ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न हथियार देखे, बल्कि उनके उपयोग का तरीका भी जाना। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न हथियारों के बारे में सवाल जवाब कर अपनी जिज्ञासा भी शांत की। मोर्टर और स्निफर डॉग प्रदर्शनी देख भी छात्र गदगद हो गए। कॉलेज के शिक्षकों ने इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आईटीबीपी के अफसरों का आभार व्यक्त किया।