/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/leQkLlH2ZBxrfQz5RA4q.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बरेली में नवदिया झादा चौराहे पर एक लोडर वाहन और कार के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लोडर सवार शाहजहांपुर के रहने वाले दंपति घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में कार सवार लोगों को भी चोटें आईं।
बिथरी चैनपुर इलाके में हुआ हादसा, बेटे के पास रहने जा रहे थे दंपति
जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले अनुपम ने बताया कि उनके चाचा रामऔतार (50) और चाची शांति देवी (45) शाहजहांपुर में हथौड़ा चौराहा मोहल्ले में रहते हैं। रामऔतार के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राजीव बरेली के सिठौरा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। छोटा बेटा राजीव ने माता-पिता को अपने साथ रखना चाहता था।
बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
शनिवार सुबह रामऔतार और शांति देवी अपने छोटे बेटे के साथ लोडर वाहन में सामान लादकर बरेली आ रहे थे। सुबह करीब पांच बजे लोडर वाहन नेशनल हाईवे पर नवदिया झादा चौराहे पर पहुंचा। तभी लोडर वाहन में सामने से आई कार टकरा गई। इसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। बिथरी पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भिजवाया। यहां इलाज के दौरान शाम को दोनों की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दो लोगों को भी चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें-पुलिस ने कसा शिकंजा: विपिन गिरोह के नौ सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई