/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/rmDAt4hYPTfkAo7Ma228.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने विवाद में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रशासन ने इस घटना के बाद आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया और गाँव को छावनी में तब्दील कर दिया था। गौसगंज में हिंदू-मुस्लिम झड़प के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
इसे भी पढ़ें-सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया बसंत पंचमी महोत्सव
जिलाधिकारी से की न्याय की अपील
महिलाओं ने जिलाधिकारी से अपील की है कि उन्हें उनके घरों में सुरक्षित वापस भेजा जाए। प्रभावित महिलाओं ने कई बार एसएसपी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब गाँव की मुस्लिम महिलाएं अपने घरों में सुरक्षित वापस जाने की मांग कर रही हैं। वे चाहती हैं कि प्रशासन इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करे और उन्हें न्याय दिलाए।
इसे भी पढ़ें-आईवीआरआई में देश भर के पशु चिकित्सा अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
मुस्लिम परिवारों पर कार्रवाई
इन महिलाओं का कहना है कि वे अपने घरों में लौटना चाहती हैं, लेकिन पुलिस उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रही है। इसके परिणामस्वरूप, गाँव की कई मुस्लिम महिलाओं को उनके घरों से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा ग्राम गौसगंज की मुस्लिम आबादी में लगभग 40-45 घर हैं, जिसमें से 70-75 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को ग्राम गौसगंज की महिलाएं एसएसपी और जिलाधिकारी से मिलने पहुंची।