Advertisment

मीरगंज के गुलड़िया गांव में चल रहा था स्मैक बनाने का धंधा, तस्कर फरार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यूपी के बरेली जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित गुलड़िया गांव जाकर एक तीन मंजिला कोठी पर छापा मारा।

author-image
Sanjay Shrivastav
Guldia village
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यूपी के बरेली जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित गुलड़िया गांव जाकर एक तीन मंजिला कोठी पर छापा मारा। यहां से स्मैक तस्कर तो भाग निकले, लेकिन एनसीबी को मौके से 508 ग्राम स्मैक और कई कैमिकल एवं स्मैक बनाने के उपकरण मिले हैं।

इसे भी पढ़ें-भाजपा नेताओं में छिड़ी जंग... मंडल अध्यक्ष ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- 4 से कई गुना ज्यादा लोग आपके खिलाफ

दिल्ली में पकड़े गए तस्कर से मिली थी रफीक के बारे में जानकारी

दिल्ली में पकड़े गए एक स्मैक तस्कर गिरोह ने पूछताछ के दौरान बरेली के मीरगंज में स्मैक बनाने का धंधा होने की बात कबूली थी। इसी आधार पर एनसीबी ने छापामार कार्रवाई की। यहां बरामद सामान को एनसीबी अपने साथ ले गई है। खास बात यह है कि एनसीबी के छापे के बारे में स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

इसे भी पढ़ें-नगर निगम: टेंडर घपले में शामिल बड़े साहब के खास कंप्यूटर ऑपरेटर की छुट्टी... देखिए पूरी खबर यंग भारत पर

Advertisment

बरेली के मीरगंज थाना पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना

दिल्ली में गिरफ्तार स्मैक तस्कर नदीम की निशानदेही पर शुक्रवार दोपहर एनसीबी की टीम मीरगंज पहुंची। इस संबंध में मीरगंज थाना पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। टीम ने मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया में हाईवे किनारे बनी मोहम्मद रफीक उर्फ गुड्डू की तीन मंजिला कोठी पर छापा मारा। इस दौरान रफीक और उसके साथी मौके से भाग निकले। मौके से 508 ग्राम स्मैक, 4.980 किलोग्राम सोडियम, 5.292 किलोग्राम एसिटिक एनहाईड्राइड बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें-होली पर छह और स्पेशल ट्रेनों की सौगात, 48 ट्रेनों की समय सारिणी हो चुकी है जारी

गुलड़िया गांव में पहले भी छापा मार चुकी थी एनसीबी

बताते हैं कि कुछ दिन पहले भी एनसीबी ने यहां छापा मारा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। रफीक के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के सात मामले दर्ज हैं। एनसीबी में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि रफीक के घर में काफी दिनों से स्मैक बनाने और उसकी तस्करी करने का धंधा चल रहा था। मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया एनसीबी ने गुलड़िया गांव में छापा मारा था। वहां क्या बरामद हुआ इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment