Advertisment

बरेली में हादसों का कहर: अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत

बरेली जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुर्द दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मीरगंज थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बदायूं के रहने वाले ट्रक अरविंद की मौत हो गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली जिले में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुर्द दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मीरगंज थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बदायूं के रहने वाले ट्रक अरविंद की मौत हो गई। रविवार को दूसरा हादसा भोजीपुरा फ्लाईओवर पर हुआ। जहां बेकाबू गति से दौड़ती इको गाड़ी पलटने से एक युवक की जान चली गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरा हादसा भी भोजीपुरा में हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें-होली के बाद योगी सरकार मंत्रिमंडल विस्तार... रोहिलखंड मंडल के मंत्री की हो सकती है छुट्टी

नेशनल हाईवे पर मीरगंज में फ्लाईओर पर खड़े वाहन में घुसा ट्रक

बदायूं जिले के थाना उझानी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी 30 वर्षीय चालक अरविंद ट्रक में गाजियाबाद से परचून का सामान लादकर बरेली आ रहे थे। शनिवार सुबह करीब पांच बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित मीरगंज फ्लाईओवर पर उनका ट्रक खड़े वाहन से टकरा गया। इसमें गंभीर चोट आने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मीगरंज पुलिस मौके पर जा पहुंची और ट्रक के अंदर से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। जेब में मिले कागजों के आधार पर अरविंद की शिनाख्त हुई। इसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। इससे रोते-बिलखते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। अरविंद के घर में पत्नी तान्या और दो बच्चे हैं।

इसे भी पढ़ें-जम्मू जाने वाली 21 ट्रेनें आज से निरस्त, स्टेशन जाने से पहले स्टेटस देख लें

नैनीताल रोड पर भोजीपुरा फ्लाईओवर पर इको कार पलटी

Advertisment

बरेली जिले में दूसरा हादसा बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा फ्लाईओवर पर हुआ। नैनीताल रोड पर बहेड़ी की तरफ से बरेली की ओर आ रही इको कार अचानक अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। इससे कार में सवार 20 वर्षीय विशाल की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विशाल पीलीभीत जिले के थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव पहाड़गंज का रहने वाला था। वह अपने फुफेरे भाई अमित की शादी में दोस्तों के साथ बहेड़ी तहसील क्षेत्र के कनमन गांव गया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। उधर, हादसे की सूचना विशाल के घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। विशाल बीएससी का छात्र था, वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली की रहीमा ने थामा बरेली के दीपक का हाथ तो परिवारवाले बने दुश्मन

बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

बरेली जिले में तीसरा हादसा शनिवार की रात भोजीपुरा थाना क्षेत्र में ही हुआ। बरेली-नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ते ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर चोटें आने से धौराटांडा निवासी रमेश कश्यप की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। भोजीपुरा पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से ट्रक को तलाशने में जुटी है।

Advertisment
Advertisment