/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/IOxUKwrfzBrSRih5Y3uN.jpg)
बरेली। सृजन बैलफेयर सोसाइटी ने राम जानकी मंदिर स्थित मलिन बस्ती के लोगों में उनकी मांग पर कपड़े बांटें। साथ ही मलिन बस्ती के बच्चों में पौष्टिक आहार का भी वितरण किया।
इसे भी पढ़ें-सपा जिलाध्यक्ष ने निष्क्रिय पदाधिकारियों को चेताया, सक्रिय होने का दिया एक और मौका
लोगों की मांग पर कैंप को लगाया।
ये जानकरी साझा करते हुए अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हमारी सोसाइटी ने मलिन बस्ती में रहने वाले इन जरूरतमंद लोगों की मांग पर इस कैंप को लगाया। हमारी सोसाइटी समय समय पर हेल्थ चैकअप कैंप लगाने के साथ कपड़ों का और भी सामान का वितरण करती रहती है। आज भी हमारी सोसाइटी ने यहां, नलिन बस्ती के निवासियों में कपड़ों के साथ यहां के बच्चों में ग्लूकोज बिस्किट, जूस, फल आदि का वितरण भी किस्म।
इसे भी पढ़ें-बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति में दो फाड़, दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लगाए भ्रम फैलाने के आरोप
राजीव सक्सेना आदि की मुख्य रूप से सहभागिता रही।
उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने आगे बताया कि हमारी टीम को जरूरतमंद लोगों की सहायता करके बहुत अच्छा लगता है। आज यहां आकर और यहां के रहने वाले लोगों की मदद करके हमारी सोसाइटी को बहुत ही अच्छा लगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हरीश गंगवार ने उपस्थित सभी सोसाइटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, रविंद्र शर्मा, हरीश गंगवार, अमित गौड़, दिलीप पाठक, विजय कुमार सिंह, राहुल सिंह, चंद्र मोहन, दीपक शर्मा,राजीव सक्सेना आदि की मुख्य रूप से सहभागिता रही।