/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/Qs9AbOPy6anqu2u9aIb4.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के नवाबगंज इलाके में सौतली मां ने 12 साल की किशोरी को दो युवकों के हाथ बेच दिया। दोनों युवकों ने सेंथल कस्बा में एक मकान में पांच दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा। इस दौरान पांच लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में पीड़ित की बहन ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है।
नवाबगंज इलाके की रहने वाली पीड़िता की बहन के मुताबिक बचपन में ही उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। सौतली मां और पिता ने ही उसका और उसकी 12 वर्षीय बहन का पालन पोषण किया। कुछ समय बाद पिता का भी इंतकाल हो गया। पिता की मौत के बाद सौतेली मां ने हाफिजगंज इलाके के एक युवक से दूसरी शादी कर ली।
यह भी पढ़ें- Jockey Showroom की salesgirl ने प्रेमी से chat करते-करते खाया था जहर, पुलिस जांच में खुलासा
पीड़िता ने बताया कि सौतली मां और पिता उससे और उसकी बहन से जिस्मफरोशी कराना चाहते थे। इसके लिए उस पर काफी दबाव बनाया गया लेकिन वह किसी तरह उनके चंगुल से बच निकली और एक युवक से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने छोटी बहन से जिस्मफरोशी कराने की कोशिश की, इसी के चलते सात दिन पहले उसे हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेंथल इलाके में रहने वाले दो युवकों के हाथ बेच दिया। जहां पांच दिन तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें-श्रीकृष्ण की नगरी में दानिया खान से बनी राधा, यमुना में स्नान कर लिए हर्षित के साथ सात फेरे
दरिंदों के चंगुल से भागकर पहुंची बहन के घर, सुनाई आपबीती
पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन को खरीदने वाले दोनों युवकों ने सेंथल इलाके में एक सुनसान घर में उसकी बहन को बंधक बनाकर रखा। जहां वह पांच-छह लोगों को लेकर आते थे और उसके साथ दुष्कर्म कराया करते थे। जब वह विरोध करती थी तो उसे पीटते थे। 24 फरवरी की सुबह किसी तरह बहन आरोपियों के चंगुल से निकलकर भाग आई। सुबह करीब 11 बजे वह उसके घर पहुंची और आपबीती सुनाई। इसके बाद वह उसे लेकर नवाबगंज थाने पहुंची और मामले की तहरीर पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी की संपत्ति पर पुलिस का शिकंजा, माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई
इंस्पेक्टर बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
नवाबगंज इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि महिला जिन पर आरोप लगा रही है वह उसके रिश्तेदार हैं। इनके बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। पहले भी इसी तरह की शिकायत हाफिजगंज थाने में की जा चुकी है, जो जांच में झूठी पाई गई थी। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।