Advertisment

पैरा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का जोरदार आगाज

बरेली के बीएल एग्रो स्पोर्टस ग्राउंड पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दो दिवसीय चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। चैम्पियनशिप में यूपी के 45 जिलों की टीमें और 250 से अधिक पैरा एथलीट भाग ले रहे हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
santosh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएन संवाददाता

बरेली। 9वीं पैरा स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आगाज शनिवार को बरेली में जोरदार तरीके से हो गया। बरेली के बीएल एग्रो स्पोर्टस ग्राउंड पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दो दिवसीय चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। चैम्पियनशिप में यूपी के 45 जिलों की टीमें और 250 से अधिक पैरा एथलीट भाग ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-टैक्सी से तस्करी करते चाचा-भतीजे गिरफ्तार, 4.85 करोड़ की कोकीन बरामद

santosh

कई दिव्यांग प्रतिभाओं ने भाग लिया

राज्य के कौने-कौने से आए खिलाड़ियों ने पहले दिन मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खेल के मैदान में यूपी के युवा फिर यह साबित करते नजर आए कि हिम्मत और हौसला हो तो कामयाबी की राह में दिव्यांगता बाधा नहीं सकते। चैम्पियनशिप में दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के अलावा हाथ और पैरों से दिव्यांग प्रतिभाओं ने दिखा दिया कि खेलों में भारत का भविष्य बहुत उज्वल है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-फिल्म "धर्मयुद्ध" के महूर्त पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया पूजन

दिशा में आगे भी प्रयास किए जाते रहेंगे।

राज्यपाल संतोष गंगवार एवं यूपी सरकार के मंत्री डा. अरुण कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कीं। बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल और मैनेजिंग एडीटर आशीष खंडेलवाल ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की दिशा में आगे भी प्रयास किए जाते रहेंगे। देश ने हम सभी को बहुत कुछ दिया है। जरूरत इस बात की है कि सरकार की तरह ही खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए समाज के स्तर से हर स्तर पर समग्र किए जाएं।

Advertisment
Advertisment