/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/U3gsFplVWsqA0IOeDWeF.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के साहित्यकार सुरेश बाबू मिश्रा को देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था युगधारा फांउडेशन द्वारा साहित्य के प्रतिष्ठित प्रताप नारायण मिश्र सम्मान से विभूषित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-खाद की दुकानों पर छापा, चार नमूने लिए, लाइसेंस निलंबित
हरिद्वार में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा ।
युगधारा फांउडेशन की महासचिव सौम्या मिश्रा द्वारा 3 फरवरी को निर्गत सूची के अनुसार सुरेश बाबू मिश्रा का चयन प्रताप नारायण मिश्र सम्मान के लिए किया गया है । उन्हे यह सम्मान 11 मई 2025 को उत्तराखण्ड के हरिद्वार में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा ।
इसे भी पढ़ें-Bareilly Police : आधी रात में एसएसपी का आया आदेश, पुलिसवालों के उड़े होश
5100 रूपए की धनराशि के साथ सम्मान पत्र मिलेगा।
सुरेश बाबू मिश्रा को यह सम्मान उनके कहानी संग्रह- "रावी की लहरें " के लिए प्रदान किया जाएगा । उन्हे सम्मान स्वरूप 5100 रूपए की धनराशि ,अंग बस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र मिलेगा। सुरेश बाबू मिश्रा बरेली के ख्यातिलब्ध कहानीकार हैं । उनकी कहानी , लघुकथाए और लेख देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में निरन्तर प्रकाशित होते रहते हैं । अब तक उनकी 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । अब तक उन्हे 20 से अधिक प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है ।
इसे भी पढ़ें-सांसद छत्रपाल गंगवार की फेसबुक आईडी से सपा सांसद जया बच्चन के लिए अभद्र टिप्पणी
प्रकाश चन्द्र सक्सेना ने उन्हे बधाई दी ।
वर्तमान समय में बे अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष हैं ।सुरेश बाबू मिश्रा का चयन प्रताप नारायण मिश्र सम्मान के लिए किए जाने पर साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डाॅ पवन पुत्र बादल, प्रांतीय महामंत्री डाॅ शशि बाला राठी , प्रांतीय संरक्षक डाॅ मोनिका अग्रवाल ,कवि रोहित राकेश, पूर्व राजभाषा अधिकारी प्रभाकर मिश्र, जनपदीय अध्यक्ष डाॅ वी के शर्मा ,जनपदीय मंत्री डाॅ विमलेश दीक्षित, समाज सेवी सरदार गुरविंदर सिंह,मानव सेवा क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र वीनू सिन्हा , बरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, शिक्षक नेता एस के अरोड़ा ,डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता ,प्रवीण कुमार शर्मा , डाॅ रवि प्रकाश शर्मा , निरूपमा अग्रवाल, डाॅ विनीता सिसोदिया ,डाॅ गरिमा भारद्वाज, लोकतंत्र सेनानी विनोद कुमार गुप्ता ,डाॅ वीरेन्द्र सिंह गंगवार, प्रकाश चन्द्र सक्सेना ने हर्ष व्यक्त करते हुए और उन्हे बधाई दी ।