/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/5KL5XC7ckT39JTBzz4io.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को बिहारीपुर में महात्मा गांधी के शाहदत दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसे भी पढ़ें-कुष्ठ रोगियों के प्रति सामाजिक भेदभाव न करने के लिए निकाली जागरूकता रैली
सत्य और अहिंसा के मंत्र को जीवन में अमल करें।
वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी एक विचार ही नहीं एक दर्शन है। लोगों को इसको अपने जीवन में उतारना चाहिए। क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए युवाओं का आव्हान किया कि वह महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके सिद्धान्तों से प्रेरणा लें। इन्द्र देव त्रिवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मंत्र को जीवन में आत्मसात करें। तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसे भी पढ़ें-बिजली घर का शीघ्र निर्माण कराकर बिजली की आपूर्ति शुरु कराएं : धर्मपाल
कन्याओं को शादी में जरूरत के वैवाहिक उपहार दिए गए।
दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। श्रद्धांजलि सभा के बाद दो अति जरूरतमंद कन्याओं को शादी में जरूरत के वैवाहिक उपहार दिए गए। कार्यक्रम में सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रदीप माधवार,नरेश मलिक, जितेंद्र सक्सेना, शकुन सक्सेना, रीता सक्सेना,मीरा मोहन,सुधीर मोहन,अनिल सक्सेना, राजेश सक्सेना, अविनाश सक्सेना, कल्पना सक्सेना, अलका त्रिवेदी,अखिलेश कुमार,शशि बाला,निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना,प्रीती सक्सेना,सुनील शर्मा, विजय कपूर ए.एल.गुप्ता,कुसुम गुप्ता,रीतेश साहनी और अजय खरे ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।