/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/A3jLmAmUzxMiKt4ytb2U.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। सीबीगंज थाना पुलिस ने दो दिन पहले 14 मार्च को सरनिया गांव में हुई तौहीद की हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान तौहीद को छुरी लगी थी।
सीबीगंज इलाके में होली के दिन हुई थी वारदात
बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव सरनियां निवासी जाहिद अली होली के दिन शुक्रवार 14 मार्च की रात करीब 9:30 बजे अपने पिता तौहीद अली के साथ मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे। जाहिद के अनुसार नमाज पढ़ने के बाद पिता-पुत्र मस्जिद से बाहर निकले। तभी कुछ लोगों ने चाकू से हमलाकर उनके पिता तौहीद की हत्या कर दी। हमले में जाहिद भी घायल हुए थे। जाहिद की ओर से थाना सीबीगंज में दबीर हुसैन और उसके बेटे नाजिम, आजम, मुनाजिर और इकराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इसे भी पढ़ें-सीबीगंज इलाके में रंजिशन युवक को पीटकर मार डाला
पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार, जेल भेजा
पुलिस के मुताबिक सोमवार 16 मार्च को मुखबिर ने हत्यारोपी नाजिम, आजम और मुनाजिर के झुमका तिराहे के पास होने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त छुरी और दो डंडे बरामद कर लिए। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया।
इसे भी पढ़ें-सीबीगंज में नमाज पढ़कर निकले युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बेटा घायल
26 फरवरी को आरोपियों की बहन से की गई थी मारपीट
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने अपनी बहन की शादी जाहिद से की थी। छह महीने बाद ही जाहिद और उसके घरवालों ने उनकी बहन को पीटकर घर से निकाल दिया था। करीब एक साल पहले उनके पिता दबीर हुसैन ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा सीबीगंज थाने में दर्ज कराया था। 26 फरवरी 2025 को उनकी बहन दवा लेने जा रही थी। तभी उसके साथ तौहीद की पत्नी और उसकी पुत्रियों ने मारपीट की थी। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
घटना से पहले मस्जिद के सामने बैठा था मुनाजिर
घटना के दिन 14 अप्रैल को मुनाजिर मस्जिद के पास कादिर शाह के घर के सामने बैठा था। तभी जाहिद, उसके पिता तौहीद और अन्य लोग मुनाजिर के साथ मारपीट करने लगे। इसका पता लगने पर वे लोग भी मौके पर जा पहुंचे। मारपीट के दौरान मुनाजिर ने तौहीद के छुरी मार दी। उन्होंने डंडे से पीटा। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम, एसआई सुदेश पाल सिंह, धर्मवीर सिंह आदि शामिल रहे।