Advertisment

जयमाला का सामान लेने जा रहे दुल्हन के भाई की हादसे में मौत, बहन और भतीजा घायल

बरेली जनपद के फरीदपुर कस्बे में बरेली हाईवे पर तेजी से दौड़ती स्कूटी बजरी भरे डंपर ने पीछे से जा घुसी। इसमें गंभीर चोट आने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
road accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली जनपद के फरीदपुर कस्बे में बरेली हाईवे पर तेजी से दौड़ती स्कूटी बजरी भरे डंपर ने पीछे से जा घुसी। इसमें गंभीर चोट आने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। रविवार रात युवक की मौसेरी बहन की शादी थी। जयमाला से पहले तीनों सामान लेने के लिए जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें-पत्नी ने की बेवफाई तो बैंक कर्मी ने जहर खाकर जान गंवाई, दो पर FIR

शादी की रात अचानक बदल गई दर्दनाक हादसे में

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर निवासी महिपाल की बेटी सोनी की रविवार को शादी थी। समारोह फरीदपुर कस्बे के शक्तिनगर मोहल्ला स्थित एक बरातघर में था। शाम को धूमधाम से बरात का स्वागत किया गया। इसके बाद दावत में आए मेहमान और बराती खाना खा रहे थे। साथ ही जयमाला की तैयारी चल रही थी। दुल्हन का मौसेरा भाई 22 वर्षीय भगवानपुर फुलवा गांव निवासी टिंकू भी समारोह में था। रात में करीब 11 बजे जयमाला से पहले टिंकू, दुल्हन का भतीजा 18 वर्षीय शिवम और चचेरी बहन रीना स्कूटी पर कुछ सामान लेने अपने गांव सब्दलपुर जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें-बैंक अधिकारी बनकर मांगी निजी जानकारी, खाते से उड़ा दिए 34 हजार

Advertisment

बरेली हाईवे पर बजरी भरे डंपर के पीछे घुसी स्कूटी

बरेली हाईवे पर उनकी स्कूटी के आगे बजरी भरा डंपर चल रहा था। फरीदपुर कस्बे में ही पूर्व विधायक के कार्यालय के सामने उनकी स्कूटी पीछे से डंपर में घुस गई, जिससे टिंकू बुरी तरह घायल हो गया। दुल्हन के भतीजे शिवम और चचेरी बहन रीना को भी चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार वाले और रिश्तेदार मौके पर जा पहुंचे। मगर तब तक टिंकू की मौत हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें-बरेली में आज अधिकतम पारा पहुंचेगा 27 डिग्री, दिन रहेगा गर्म

इस हादसे की सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर जा पहुंची। दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां शिवम की हालत नाजुक बताई जाती है। उधर, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Advertisment

जल्दबादी और ट्रिपल राइडिंग बनी हादसे की वजह

बताते हैं कि जल्दबाजी की वजह से टिंकू स्कूटी तेज चला रहा था। हाईवे पर आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। तीन लोग सवार होने की वजह से टिंकू स्कूटी को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे आगे चल रहे डंपर में घुस गई। स्कूटी सवार हेलमेट भी नहीं लगाए थे, जिसकी वजह से सिर में चोटें ज्यादा आईं।

Advertisment
Advertisment