/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/S7spLY0Ggc9IqEqzSYlZ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। भाई ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें-बैंक अधिकारी बनकर मांगी निजी जानकारी, खाते से उड़ा दिए 34 हजार
भाई ने पुलिस को दी जानकारी, मानसिक तनाव में था राजेंद्रपाल
थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रहने वाले शेरसिंह ने पुलिस के बताया कि उसके भाई राजेंद्रपाल की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। राजेंद्रपाल बैंक में नौकरी करता था। उसके चार बच्चे हैं। आरोप है कि राजेंद्र की पत्नी के उसी गांव में रहने वाले भानु प्रताप उर्फ पिंटू से प्रेम संबंध हैं। राजेंद्र ने कई बार मोबाइल पर बात करते दोनों को देख लिया था। इसका विरोध करने पर घर में झगड़ा होने लगा। इसकी वजह से राजेंद्र मानसिक रूप से परेशान रहता था।
इसे भी पढ़ें-बरेली में आज अधिकतम पारा पहुंचेगा 27 डिग्री, दिन रहेगा गर्म
परिवार के समझाने पर भी पत्नी नहीं मानी
शेरसिंह का आरोप है कि रविवार को भानुप्रताप ने उसके भाई राजेंद्रपाल को अपने घर बुलाया। उससे कहा कि तेरी पत्नी तुझे पसंद नहीं करती है। तू उसे छोड़ दे वरना ठीक नहीं होगा। उसकी बात सुनकर राजेंद्रपाल परेशान हो उठा। भाई राजेंद्र ने उसे बताया था कि राजेंद्र ने उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है। उसके समझाने पर पत्नी उसकी बात मानने को तैयार नहीं है। बल्कि दोनों उसे धमकी दे रहे हैं कि उनके रास्ते से हट जाए। वरना कुछ भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : ट्रक ड्राइवरों से मारपीट कर रुपये लूटने वाले लूटेरे को दस साल कैद
परिवार ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
शेरसिंह के अनुसार रविवार आधी रात के करीब राजेंद्र की पत्नी ने उन्हें बुलाया। वह परिवार वालों के साथ राजेंद्रपाल के घर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि राजेंद्रपाल बेसुध हालत में पड़ा है। उसकी पत्नी ने बताया कि राजेंद्रपाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। फौरन उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। उनके सूचना देने पर बिथरी चैनपुर पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।