/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/8OfS0Cbc3WvzAOXEoCug.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी धनपाल नाम के व्यक्ति ने चोला मंडलम इन्वेटमेंट कंपनी से गाड़ी फाइनेंस कराई थी, लेकिन लोन की किश्तें जमा नहीं कीं। फाइनेंस कंपनी कर्मियों के छानबीन करने पर पता चला कि उसने गाड़ी कटवा दी है। इस पर फाइनेंस कंपनी के एरिया बिजनेस मैनेजर कौशल किशोर शर्मा ने आरोपी के खिलाफ थानाा बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसे भी पढ़ें-अचार फैक्ट्री के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया, अब जालसाज पुलिस के शिकंजे में आया
बारादरी इलाके का है आरोपी, 579000 का लिया था लोन
धनपाल डी पुत्र जानकी प्रसाद और उनकी बेटी शशी एस. निवासी दुर्गा नगर ने 8 अक्टूबर 2022 को वाहन संख्या UP25DQ-0644 के लिए 5,79,000 रुपये का लोन लिया था। उन्हें पूरा लोन 10 जनवरी 2023 से 10 अप्रैल 2028 तक चुकाना था। मगर उन्होंने केवल 82,058 रुपये की ही किस्त जमा की। काफी समय से कोई भुगतान नहीं किया। इससे फाइनेंस कंपनी को 2,52,823 रुपये की बकाया राशि नहीं मिल सकी है। जब कंपनी ने गाड़ी के बारे में पता करने की कोशिश की तो कोई जानकारी नहीं मिली।
इसे भी पढ़ें-महिला दिवस: सिर्फ महिला होने के नाते न मिले सम्मान
चोला मंडलम के मैनेजर का आरोप, साजिश के तहत गाड़ी गायब की
बरेली में मिनी बाइपास रामपुर रोड स्थित शील कृष्ण मोटर्स के कार्यालय में एरिया बिजनेस मैनेजर कौशल किशोर शर्मा ने आरोप लगाया कि वाहन मालिकों ने साजिश के तहत गाड़ी को गायब कर दिया है। जब कंपनी ने बकाया लोन चुकाने और गाड़ी की जानकारी के लिए धनपाल के घर संपर्क किया, तो उन्होंने हर बार बहाना बनाकर बात टाल दी। बाद में जब दोबारा लोन भुगतान को लेकर दबाव बनाया गया तो उन्होंने कहा कि “हम इसी तरह से लोन लेते हैं और फिर वाहन को गायब कर देते हैं।”
इसे भी पढ़ें-समलैंगिक संबंध: सहेली की जुदाई में महिला ने दी जान, पति ने चार के खिलाफ लिखाई एफआईआर
बरेली के बारादरी थाने में दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले की शिकायत 13 सितंबर 2024 को पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 21 अक्टूबर 2024 को एसएसपी को भी पत्र भेजा गया, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद इसकी शिकायत कोर्ट में की गई। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज की गई है।