/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/Dc4Dbs0d4RJB25H21St3.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने रविवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत पूर्वदशम् छात्रवृत्ति में धनराशि वितरित और दशमोत्तर छात्रवृत्ति में कक्षा 11 व 12 और उच्च स्तर कक्षाओं के छात्रों की छात्रवृत्ति स्थानान्तरित किए जाने के बारे में पूछा।
यह भी पढ़ें- भाजपा की घोषणा: सोमपाल शर्मा बरेली और आदेश प्रताप सिंह आंवला के जिला अध्यक्ष बने
अफसरों ने बताया कि शादी अनुदान योजना में 7842 के सापेक्ष 6893 को लाभान्वित किया जा चुका है। मंत्री ने अवशेष लाभार्थियों को इसी वित्तीय वर्ष के माह मार्च में ही लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। ओ लेवल और ट्रिपल सी में शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- भाजपा: मेहनत से ज्यादा बड़े नेताओं की गणेश परिक्रमा काम आई
अफसरों ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत दुकान निर्माण, संचालन योजना और शादी विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति की जा चुकी है। दिव्यांग पेंशन की चतुर्थ तिमाही की किस्त की धनराशि के भुगतान की कार्रवाई निदेशालय स्तर से प्रक्रियाधीन है।
यह भी पढ़ें-होली मिलन: दिल मिले या न मिले, हाथ मिलाते रहिए....
कॉक्लियर इंप्लांट योजना : बरेली के 4 और बदायूं के 2 बच्चों की हुई सर्जरी
कॉक्लियर इंप्लांट योजना के तहत बरेली के 4 और बदायूं के 2 बच्चों की सर्जरी कराई गई है। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के तहत प्रथम किस्त का व्यय किया जा चुका है और दूसरी किस्त के सापेक्ष उपकरणों के क्रय और वितरण की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह समेत संबंधित कर्मचारी और अधिकारी आदि मौजूद रहे।