/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।कैंट क्षेत्र में एक व्यक्ति से मामूली कर्ज के बदले उसकी करोड़ों की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-Maulana Shahabuddin Razvi : सीएम योगी के काडमुल्ला वाले बयान पर जताई नाराजगी
आरोपियों ने धमकाया, कहा—अंजाम भुगतने को रहो तैयार
कैंट के कांधरपुर निवासी राम दुलारे ने 2018 में गांव के ओमप्रकाश से 1.5 लाख रुपये ब्याज पर उधार लिए थे। उन्होंने हर महीने 7,500 रुपये ब्याज के रूप में चुकाया, लेकिन जब उन्होंने पूरा कर्ज लौटाने की पेशकश की, तो ओमप्रकाश और उसके साथी प्रेमपाल, जगदीश और भूदेव ने उनकी जमीन का बैनामा कराने का दबाव डालना शुरू कर दिया। राम दुलारे के विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन ओमप्रकाश ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए दावा किया कि उसने 1.5 लाख नहीं, बल्कि 12 लाख रुपये उधार दिए थे। मामला कोर्ट तक पहुंचा और 26 नवंबर 2018 को अवर न्यायालय में केस दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें-Fraud : नगर विकास मंत्रालय तक पहुंच बताई... रकम ऐंठ ली पर नौकरी नहीं लगवाई
मृत्यु के बाद भी नहीं रुका जालसाजी का खेल, परिवार को बनाया निशाना
इस बीच, 20 अप्रैल 2020 को राम दुलारे का निधन हो गया, जिसके बाद पुलिस जांच रिपोर्ट के आधार पर मामला खारिज कर दिया गया। हालांकि, राम दुलारे की पत्नी भाग्यवती ने सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की। इसी दौरान, जनवरी 2019 में आरोपी प्रेमपाल ने राम दुलारे के नाम से फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर उनकी कृषि भूमि अपने नाम करा ली। बाद में इस जमीन को 55 लाख रुपये में ओमप्रकाश के नाम बैनामा कर दिया गया, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, शिकायत और कोर्ट के आदेश के बाद कैंट पुलिस ने ओमप्रकाश, प्रेमपाल, जगदीश और भूदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।