/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/giE5TsvS3HuKa59iYFvJ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जालसाज ने नगर विकास मंत्रालय के सचिवालय तक अपनी पहुंच बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं रकम लेने के बाद जालसाज ने फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया है। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने रकम लौटाने को कहा तो आरोपी ने मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़ित ने बुधवार को मामले की शिकायत एसएसपी की।
शहर के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला एजाजनगर गौंटिया निवासी अबरार ने बताया कि उनकी बेटी निशा को नौकरी की तलाश थी। फरवरी 2023 में मोहल्ले के एक युवक ने अबरार को बताया कि उसकी नगर विकास मंत्रालय के सचिवालय में अच्छी जान पहचान है। वह नगर निगम में नौकरी लगवा सकता है। उसकी बातें सुनकर अबरार के मन में लालच आ गया। उन्होंने सोचा कि नौकरी लग गई तो बेटी का भविष्य सुधर जाएगा। यह सोचकर उन्होंने ढाई लाख रुपये दे दिए।
यह भी पढ़ें-Bareilly : रोडवेज बस चालक को महिला ने सड़क पर चप्पलों से पीटा, बचाने में पुलिस के छूटे पसीने
10 अप्रैल 2023 को आरोपी ने निशा को एक नियुक्ति पत्र दिया। वह नगर निगम गई तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है, जो कूटरचित तरीके से बनाया गया है। अबरार ने जब इसकी शिकायत की तो आरोपी बहाना बनाने लगा। बोला- अधिकारी छुट्टी पर हैं। कुछ महीने बाद नौकरी मिल जाएगी। फिर सात नवंबर 2023 को उसने दूसरा नियुक्ति पत्र दिया, वो भी फर्जी निकला। तब अबरार को ठगे जाने का एहसास हुआ।
यह भी पढ़ें-जाली दस्तावेज तैयार करके Pakistani नागरिक की शत्रु संपत्ति रेलवे कर्मचारियों ने बेची, बड़ा घोटाला
लिखित समझौते के बावजूद नहीं लौटाई रकम
अबरार के मुताबिक उन्होंने शिकायत करने की चेतावनी दी तो आरोपी ने पांच जुलाई 2024 तक रुपये लौटाने का लिखित समझौता किया। गारंटी के तौर पर दो चेक भी दिए। इसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने फोन-पे के माध्यम से उनके बैंक एकाउंट में 1.25 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन शेष 1.25 लाख रुपये देने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें-Bareilly : नौकरी के बहाने युवती को स्पा सेंटर में बुलाया, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका
रकम मांगने पर की मारपीट
अबरार ने बताया कि 10 फरवरी 2025 को वह शेष रकम मांगने आरोपी के घर गए। तब उनके साथ आरोपी और उसके साथियों ने मारपीट की और घर से भगा दिया। आरोपी ने धमकी दी कि यदि कानूनी कार्रवाई की तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। परेशान होकर 19 फरवरी को अबरार एसएसपी से मिले और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश बारादरी पुलिस को दिए हैं।