/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/51dip6FNBLN33zOXsMzy.jpg)
वनमंत्री को ज्ञापन देते हीमोफीलिया जनकल्याण समिति के सदस्य।
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जिला अस्पताल में हीमोफीलिया मरीजों की जान बचाने के लिए बेहद आवश्यक फैक्टर 8 और 9 कई महीने से उपलब्ध नहीं है। इस कारण मरीजों को दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ रहा है। जीवन रेखा हीमोफीलिया जन कल्याण समिति ने वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार को पत्र देकर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली का एक ऐसा रोड... जहां से आज तक अतिक्रमण नहीं हटवा पाए अफसर
जीवन रेख हीमोफीलिया जन कल्याण समिति की ओर से वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार को दिए पत्र में कहा कि संस्था में बरेली मंडल के 250 मरीज पंजीकृत हैं और इनकी जान बचाने के लिए एफ-8 और एफ-9 ही एकमात्र साधन है, लेकिन पिछले कई महीनों से एफ-8 और एफ-9 जिला अस्पताल में उलब्ध नहीं हैं।
मुख्यमंत्री के सामने समस्या रखने की उठाई मांग
जिला अस्पताल में इनकी उपलब्धता न होने की वजह से हीमोफीलिया के मरीजों को जान बचाने के लिए दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ रहा है। उन्होंने वन मंत्री यह मुद्दा मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखकर इसके समाधान की मांग की। वनमंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रेखा रानी, उपाध्यक्ष ममता पंडित, सचिव राजेश रस्तोगी, उपासना पंडित, शबनम बी आदि मौजूद रहीं।