/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/QfDLvtdtvk9fPsL4Qzyz.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, इस पर बड़ी गहमागहमी हो रही है। मैं भारत के तमाम मुसलमानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस वक्फ बिल से आम मुसलमानो को कोई खतरा नहीं है, और मस्जिदो , मदरसों, दरगाहों को भी कोई खतरा नहीं है। इसलिए मुसलमानों को जो लोग डरा रहे हैं भयभीत कर रहे हैं उनके डराने वाले झांसे में न आए।
इसे भी पढ़ें-Car और Magic की आमने-सामने से भिड़ंत, चार घायल, एक गंभीर
वक्फ संशोधन बिल: भ्रष्टाचार पर लगेगी नकेल
मौलाना ने कहा कि वक्फ के रख रखाव के नाम पर गठित वक्फ बोर्डो के अध्यक्ष, सदास्य ग्राहण और संबंधित अधिकारी भाष्टाचार में लिप्त है। ये लोग मनमाने तरीके से वक्फ की जमीनों को भू माफियाओं के हाथ बेचने का काम करते हैं। वक्फ बोर्ड के जिम्मेदारों ने करोड़ो की जमीनों को रेढीयो के भाव बेच दिया। इस बील के आ जाने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। मौलाना ने कहा खतरा उन लोगों को है जिन लोगों ने हमारे बुजुर्गे द्वारा की गई जमीन व जायदाद पर नाजायज कब्जा कर रखा है, खतरा उन लोगों को है जो वक्फ की जमीनों को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं, खतरा वक्फ भू माफियाओं को है। और ये वो चीजें हैं जिससे आम मुसलमान भी आहत और परेशान हैं।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : सुरक्षा व्यवस्था परखने एसएसपी के साथ सड़क पर उतरे आई
वक्फ जमीन पर बनीं लग्जरी बिल्डिंगें
मौलाना शाहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि लोग विरोध कर रहे हैं उसकी वजह ये है कि उन्होंने वक्फ की जमीनों पर अपनी आलीशान बिल्डिंगे बना रखी है, उससे होने वाली आमदनी अपने ज्यादती खजाने में खर्च होती है, उस पर एक रूपए भी गरीब मुसलमानों पर खर्च नहीं किया जाता है। इसलिए चंद लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। मैं भारत सरकार से मांगा करता हूं कि इस बील को संसद से जल्द से जल्द पास कराया जाए और उसको लागू किया जाए, और हमारे बुजुर्गे ने जिस मकसद के लिए जमीनों को वक्फ किया था उस मकसद में काम किया जाएं।