/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/e5Fq3AnTMQmJE4Y88fsk.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बरेली में एम्स खोलने की मांग की है। उन्होंने फरवरी में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में बरेली के अंदर एम्स खोलने की घोषणा करने का अनुरोध किया है।
इसे भी पढ़ें-रेलकर्मी को लगाया 3.89 लाख का चूना, बीमा एजेंट और पति पर FIR
सरकार द्वारा आम बजट -2025 प्रस्तुत किया जायेगा
वित्त मंत्री को लिखे गए पत्र में बरेली के साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि लोकप्रिय मोदी सरकार द्वारा आम बजट -2025 प्रस्तुत किया जाना है । आपके द्वारा विशिष्ट जन से लेकर आम जन तक सभी से बजट को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं । इस क्रम में आपसे सानुरोध निवेदन है कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ- दिल्ली राजमार्ग पर स्थित बरेली उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख नगर है । यह मण्डलका मुख्यालय है। बरेली के साथ ही रुहेलखंड मंडल में शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिले भी आते हैं।
इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचने वाले 25 बाइक सवारों का हुआ चालान
बरेली चिकित्सा के रूप में हो रहा विकसित।
बरेली चिकित्सा एवं शिक्षा के एक बड़े केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है । यहां चार सौ के आसपास प्राइबेट अस्पताल और नर्सिंग होम हैं। दो मेडीकल कालेज और एक डेंटल कालेज भी है । यहां यूपी के आसपास के लगभग दस जिलों के गम्भीर मरीज इलाज के लिए आते हैं। साथ ही यहां पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड और पड़ोसी देश नेपाल के भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। प्राइबेट अस्पताल और मेडीकल कालेज होने के कारण यहां विभिन्न तरह की जांचे ,एक्सरे तथा इलाज काफी मंहगा है। बहुत सारे निर्धन मरीज उचित इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं ।
इसे भी पढ़ें-बहेडी कृषि गोदाम में बीज किट की कालाबाजारी
इस परिपेक्ष्य में आपसे अनुरोध करना है कि बजट में बरेली को एम्स की सौगात देने की कृपा करें । इससे आम आदमी को सस्ता और अच्छा इलाज मिलना सुलभ हो सके ।