/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/ntFJuSvMBK5tKCa4RCSE.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। मुरादाबाद में काशीपुर मार्ग स्थित रामगंगा नदी पर रिपेयर कार्य चलने से यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। इसका असर बरेली के यातायात पर भी पडा है। बड़ा बाईपास रोड और शहर के अंदर भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही कम रहेगी।
इसे भी पढ़ें-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस
रामगंगा नदी के पुल पर रिपेयरिंग चलने से भारी और हल्के वाहनों के लिए बदलना पड़ा रूट
मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक शहर की में यातायात व्यवस्था के सुदृढ ,सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित संचालन के लिए हनुमान जी की मूर्ति से रामपुर/काशीपुर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाला रामगंगा पुल की रिपेयरिंग कार्य पीडब्लूडी की ओर से तीन फरवरी से कराया जायेगा। इसके चलते राम गंगा पुल से वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो जायेगा। पुल से छोटा/ भारी वाहन/पैदल यात्रियो का निकलना सम्भव नही रहेगा। इसके दृष्टिगत निम्नलिखित मार्गो पर यातायात डायवर्जन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने किया गैनी-अलीगंज-आंवला सड़क के नवीनीकरण का शिलान्यास
जानिए यातायात के परिवर्तन रुट
1. रोडवेज/काशीपुर की बसों का संचालन टीपी नगर पर बने अस्थाई बस स्टैण्ड से किया जाएगा। मुरादाबाद शहर मे रामपुर तथा दिल्ली की ओर से आने जाने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें शहर क्षेत्र मे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। सभी बसें टीपी नगर अस्थाई बस स्टैण्ड से संचालित होगी।
2. रामपुर व काशीपुर की तरफ को जाने वाला छोटा / चार पहिया वाहन हनुमानमूर्ति से पँडितनगला, आजाद नगर, गागन पुल से होते हुए हाइवे पर चढ़कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
3. रामपुर व काशीपुर की तरफ से आने जाने वाला भारी वाहन अपना सामान शहरी क्षेत्र मे लाना चाहते है। भारी वाहन जीरो प्वाइंट पाकबडा से लाकडी चौराहा होता हुए रात्रि 11.30 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक शहर क्षेत्र मे आ जा सकेगा ।
4. कांशीपुर व रामपुर की तरफ से आने वाला भारी वाहन जो बिजनौर व हरिद्वार की तरफ जाना चाहता है। अब तक की व्यवस्था के अनुसार समय रात्रि 11.30 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक हनुमान मूर्ति, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक होता हुआ निकलता था। वे सभी भारी वाहन हाइवे से गुजरते टीएमयू अण्डरपास से हकीमपुर चौकी, शेरुआ चौराहा होते बिजनौर व हरिद्वार की ओर जायेगा ।
5. किसी भी प्रकार का भारी वाहन मुरादाबाद शहरी क्षेत्र से गुजरने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र मे प्रवेश नही करेगा।
6. बिजनौर व हरिद्वार से आने वाला भारी/छोटा वाहन काशीपुर व रामपुर की तरफ जाना चाहता है, वह शेरुआ चौराहा से हकीमपुर चौकी से टीएमयु अण्डरपास से गुजरकर हाइवे से गणतव्य स्थान पर जाएंगे।
7. कोहिनूर से दससराय व डबल फाटक पुल सम्भल चौराहा आने – जाने वाला भारी वाहन पूर्व की भांति पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
8. आईसीडी मे आने – जाने वाले एक्सपोर्ट कन्टेनर का संचालन लाकडी तिराहा से समय रात्रि 11.30 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक रहेगा।
9. लाकडी तिराहा से 03 किमी0 की परिधि मे कोई भी भारी वाहन खड़ा नही करेगा । ऐसा करने पर उन वाहनो के विरुद्ध नो-एन्ट्री/पार्किगं नियम उल्लंघन की कार्यवाही की जाएगी ।
इसे भी पढ़ें-गो-आश्रय स्थल पर साफ सफाई व रख-रखाव न पाए जाने पर संस्था का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश
मुरादाबाद में रूट डायवर्ट होने का असर बरेली में भी पड़ेगा। इससे बड़ा बाईपास पर वाहनों का आवागमन कम रहेगा। लखनऊ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन भी शहर के अंदर नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को मुरादाबाद बाईपास से होकर गुजरेंगे।