Advertisment

बरेली में आज की हलचल... जानिए क्या खास होने वाला है

आज, 23 मार्च 2025 को, बरेली में कई विशेष कार्यक्रम की जानकारी यंग भारत पर देख सकते हैं। तो आईये हम जानते हैं आज अपने बरेली जिले में क्या-क्या होने वाला है

author-image
Shivang Saraswat
bareilly  program
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

1. योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां बताने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज 8:30 बजे बरेली रेलवे जंक्शन पर पहुंचेंगे। 9.0 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद वह 10.30 बजे स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में सरकार के आठ साल पूरे होने पर मेले का उद्घाटन करेंगे। 12 बजे पत्रकारों से वार्ता करेंगे। 

2. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली कॉलेज की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेला सुबह 10:00 बजे से बरेली कॉलेज के कॉमर्स ब्लॉक में होगा। इसमें रोजगार संबंधी जानकारी मिलेगी। 

3. रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय प्रांगण में आज सुबह 8:00 बजे साइकिल रैली निकाली जाएगी। 

4. कांग्रेस कमेटी की ओर से चौपला स्थित रोटरी भवन में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्ष का स्वागत होगा दोपहर 1:00 बजे। 

Advertisment

5. नाई समाज की ओर से होली मिलन समारोह बदायूं रोड पर करगैना  स्थित चंद्रावती वेंकट हॉल में सुबह 11:00 से होगा। 

6. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से धरना प्रदर्शन आज सुबह 11:00 बजे चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में किया जाएगा। इस चौराहे से कचहरी जाने वाले यात्रियों को संभाल कर जाने की जरूरत है क्योंकि इस इलाके में भीड़भाड़ रहेगी। 

7. अखिल भारतीय परिषद की ओर से पर्यावरण गोष्टी रामपुर बाग स्थित साल ग्रुप के सिटी कार्यालय पर  आज शाम 5:00 बजे होगी। 

Advertisment

8. श्री रामलीला सभा की ओर से ब्रह्मपुरी में चल रही रामलीला की शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे निकाली जाएगी।

9. आनंद आश्रम में संकीर्तन मंडल की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ शाम 6:30 बजे सत्संग भवन में आयोजित किया जाएगा।

10. श्री राधा कृष्ण मंदिर में मारवाड़ीगंज में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आज दोपहर तीन बजे होगा। 

11. शिव पार्वती मंदिर इज्जतनगर में स्कंद पुराण कथा दोपहर तीन बजे होगी। 

Advertisment

12. श्री मद्भागवत कथा कटरा मनराय स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में दोपहर दो बजे होगी। 

13. मंडल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता इज्जतनगर रेलवे स्टेडियम में सुबह आठ बजे होगी। 

14. यूपी स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप फरीदपुर स्थित मानस स्थली रेजिडेंशियल स्कूल में आज सुबह 6:00 से होगी। 

15. क्रिकेट अंडर-19 वर्ग के लिए जिला स्तरीय ट्रायल एसआरएमएस मैदान पर सुबह 9:00 बजे से होगा। 

16. एप्स 95 पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय पर सुबह 11:00 से होगा।

17. इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 307/6-7 पर स्थित समपार संख्या 234/सी (नगरिया परीक्षित) में बीसीएम मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग के लिए 25 मार्च को रात्रि 09.00 बजे से अगले दिन 26 मार्च को प्रातः 04.00 बजे तक सड़क यातायात बन्द रहेगा। 

खास सूचना 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 27 मार्च को नवाबगंज में होने वाला भ्रमण कार्यक्रम परिहार कर्म से रद्द कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ नवाबगंज के अधकटा नजराना में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करने के लिए बरेली के नवाबगंज कस्बे में आने वाले थे। आवासीय विद्यालय के लोकार्पण और प्रस्तावित शिलान्यास के कामों की सूची भी तैयार हो रही थी। मगर, शासन की ओर से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी गई।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment