/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/befOMAxgGegt44vbw57M.jpg)
SOURCE : AI
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव परोथी मजरा महमूदापुर में शुक्रवार सात मार्च की रात दर्दनाक हादसा हो गया। बीज का गन्ना लेकर जाते समय अचानक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिससे नीचे दबकर दोनों की मौत हो गई। परिवार वालों को हादसे की जानकारी करीब तीन घंटे बाद हो सकी, जिसके बाद घर में कोहराम मच।
इसे भी पढ़ें-जमानत पर छूटे दहेजहत्या के आरोपी को शादी समारोह में गोली मारी, हालत नाजुक
नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, तीन घंटे मौके पर पड़े रहे दोनों
यह हादसा शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुआ। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव परोथी के रहने वाले 28 वर्षीय सोनू ने वहीं पड़ोस के गांव सरदार नगर निवासी राकेश से गन्ने का बीज खरीदा था। शुक्रवार की शाम राकेश के यहां काम करने वाले 60 वर्षीय वृंदावन और सोनू ट्रैक्टर-ट्राली लेकर गन्ना लेने सरदार नगर गए थे। वहां से ट्राली में गन्ना लादने के बाद रात करीब 8:30 बजे दोनों अपने गांव परोथी के मजरा महमूदापुर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिससे दोनों नीचे दब गए। मगर उस वक्त आसपास खेतों में किसी के मौजूद न होने से दोनों मौके पर करीब तीन घंटे तक पड़े रहे, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें-कालीबाड़ी में चल रहा था सट्टाघर, सरगना समेत 22 सट्टेबाज गिरफ्तार
परिजनों को रात 11:30 बजे मिली हादसे की सूचना
रात करीब 11:30 बजे किसी ने हादसे की सूचना उनके परिवार वालों को दी तो कोहराम मच गया। कुछ ही देर में परिवार वाले और ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। परिवार वाले फौरन दोनों को उठाकर नवाबगंज सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में जान गंवाने वाले सोनू के एक बेटा और तीन बेटियां हैं। वहीं, वृंदावन के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। इनमें तीन की शादी हो चुकी है। सोनू के पिता नन्हेंलाल की हत्या 15 साल पहले कर दी गई थी। उनकी हत्या लूट के लिए की गई थी।
इसे भी पढ़ें-वर पक्ष बोला- सात लाख रुपये और कार नहीं तो शादी नहीं... जानिए फिर क्या हुआ
घरों में कोहराम, गांव में मातमी सन्नाटा
एक हादसे में दो लोगों की मौत होने से शनिवार को महमूदापुर गांव में मातम छाया रहा। इस हादसे के बारे में जिसने सुना वहीं पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने जा पहुंचा। शनिवार को पूरे दिन दोनों परिवारों में कोहराम मचा रहा। हादसे का पता लगने के बाद कई घरों में चूल्हे सूने पड़े रहे। हादसे की वजह से तमाम लोग शनिवार को अपने काम पर नहीं जा सके।