/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/40ebCbDkxp1xBwJaNQs1.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
अच्छी सड़कें आंवला के विकास को और गति करेंगी: धर्मपाल
बरेली। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला विधानसभा के गैनी-अलीगंज-आंवला तक सड़क के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन करके शिलान्यास किया।
इसे भी पढ़ें-पैरा स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का जोरदार आगाज
28 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का नवीनीकरण कार्य का होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गैनी-अलीगंज-आंवला तक 28 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का होगा। यह कदम क्षेत्र में बेहतर सड़क और संरचना के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इसे भी पढ़ें-गो-आश्रय स्थल पर साफ सफाई व रख-रखाव न पाए जाने पर संस्था का अनुबंध निरस्त करने के निर्देश
इसे भी पढ़ें-बजट 2025,26 : छोटे व्यापारी, मध्यम वर्ग, किसान ,युवा और महिलाओं को बड़ी राहत बरेली वालो की बजट प्रतिक्रिया पार्ट -3
निरंतर विकास ही आंवला की पहचान है।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रगति पथ पर अग्रसर आंवला के विकास को और गति प्रदान करेगा। अच्छी सड़कें आंवला को ‘सर्वोत्तम‘ बनाने के कार्य को गति प्रदान करेंगी। निरंतर विकास ही आंवला की पहचान है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आंवला नन्हेराम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।