/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/WucBeyaKlAxM7DOksLJS.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली:जब हौसला बुलंद हो, तो कोई भी मुश्किल राह आसान लगने लगती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दो माह की गर्भवती महिला ने 2.4 किलोमीटर की दौड़ तय समय से 43 सेकंड पहले पूरी कर सबको हैरान कर दिया।
डॉक्टरों की देखरेख में मिली दौड़ की अनुमति
बरेली के पीएसी ग्राउंड में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 14,990 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इस भर्ती में बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हाथरस और फिरोजाबाद सहित कई जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं। बुधवार को परीक्षा स्थल पर एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली जब रश्मि नाम की एक महिला अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने पहुंची और बताया कि वह दो माह की गर्भवती है। यह सुनकर वहां मौजूद अधिकारी और अन्य अभ्यर्थी हैरान रह गए। सभी के मन में यही सवाल था कि क्या वह शारीरिक परीक्षा में दौड़ पूरी कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें-जेई से 35 लाख की ठगी करना टीचर को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल
साहस और जज्बे की मिसाल बनीं रश्मि
रश्मि ने बताया कि उन्होंने इस दौड़ के लिए अपने डॉक्टर से अनुमति ली है और पिछले कई दिनों से नियमित रूप से अभ्यास कर रही हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान डॉक्टरों ने उनकी प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने उनसे एक स्व-घोषणा पत्र भरवाया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और दौड़ में भाग लेने की पूरी जिम्मेदारी स्वयं लेंगी। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास को देखते हुए उन्हें दौड़ने की अनुमति दी गई।
इसे भी पढ़ें-आंवला में Oyo Hotel पर शिकंजा, इंस्पेक्टर ने कार्रवाई के लिए एसडीएम को भेजी रिपोर्ट
14 मिनट की समय सीमा से पहले ही पूरी की दौड़
रश्मि को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ दौड़ शुरू की और हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने यह दूरी तय समय से 43 सेकंड पहले ही पूरी कर ली। उनकी इस उपलब्धि पर वहां मौजूद अधिकारी और अन्य अभ्यर्थी भी उत्साहित हो गए। दौड़ पूरी होते ही मेडिकल टीम ने उनकी दोबारा जांच की और जब सब कुछ सामान्य पाया गया, तो सभी ने राहत की सांस ली। रश्मि के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी, जबकि उनकी हिम्मत और जज़्बे की सभी ने सराहना की।
इसे भी पढ़ें-FIR registered : धोखाधड़ी और यौन शोषण में फंसे बरेली के रियल एस्टेट कारोबारी
1052 में से 1006 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
भर्ती प्रक्रिया के दौरान बुधवार को महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया। इस दौड़ में कुल 1052 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 1006 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। 30 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 16 ने अगली तिथि के लिए आवेदन किया। इस दौरान 901 अभ्यर्थी सफल हुए, जबकि 105 असफल रहे। दौड़ के दौरान एक बड़ा घटनाक्रम तब हुआ जब विशाल कुमार नाम का एक अभ्यर्थी अचानक गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।