/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/fnhxLEM3PPdwuTK0VArz.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। आंवला में बिसौली रोड स्थित ओयो होटल के सामने सड़क पर तीन पुरुष और दो महिलाएं अश्लील हरकतें करते पकड़े गए थे। पुलिस ने पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। उधर, बजरंग दल के एक नेता ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया, जिसमें आंवला के ओयो होटल में संदिग्ध गतिविधियां चलने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद आंवला थाना प्रभारी ने एसडीएम को रिपोर्ट भेजकर ओयो होटल पर कार्रवाई के लिए लिखा है।
बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में बिसौली रोड पर गांव कसूमरा के पहले आयो होटल है। पुलिस के मुताबिक 19 फरवरी को ओयो होटल के सामने सड़क पर दो महिलाएं और तीन पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद आंवला पुलिस मौके गई तो देखा कि तीनों पुरुष और दोनों महिलाएं सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें कर रहे थे। वहां से आने जाने वाले लोगों पर फब्तियां कस रहे थे। इस पर पुलिस ने पांचों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly में माफिया अतीक के भाई अशरफ की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
पकड़े जाने वालों में ये रहे शामिल
पुलिस के अनुसार पकड़े जाने वालों आरोपियों में धीरज कुमार निवासी गांव चुल्हरा थाना आंवला, मुजीब खां निवासी गांव भिडौरा थाना बिसारतगंज, गोविंद उर्फ हरिशंकर निवासी मोहल्ला ओमनगर कस्बा शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद हैं। आरोपी दोनों महिलाएं बिशारतगंज की रहने वाली हैं। एसआई दुष्यंत गोस्वामी की तहरीर पर पांचों के खिलाफ थाना आंवला में एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना एसआई नितिन शर्मा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly Police : बरेली पुलिस का खेल, सांसद प्रतिनिधि के साथ हुए लूट की रिपोर्ट गुमशुदगी में लिखी
बजरंगल दल का आरोप-नशा और अवैध गतिविधियों का केंद्र बना होटल
बजरंग दल के महामंत्री सुनील गुप्ता ने ओयो होटल में संदिग्ध गतिविधियां चलने की शिकायत आंवला थाना प्रभारी से की है। उनका आरोप है कि ओयो होटल में मुस्लिम लड़के दूसरे समुदाय की लड़कियों को लाकर उनका शारीरिक शोषण करते हैं। ओयो होटल नशा और अवैध गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है, जिससे कभी सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- बिना टिकट राजधानी में सफर करने वाले एनआरआई पर 67,500 रुपये का जुर्माना
बजरंगदल महामंत्री सुनील गुप्ता की शिकायत के बाद आंवला थाने के प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने अपनी रिपोर्ट आंवला एसडीएम को भेजी है। इसमें आंवला स्थित ओयो होटल पर कार्रवाई के लिए लिखा है।
हिंदू संगठनों के कुछ नेताओं ने होटल के अंदर संदिग्ध गतिविधियां चलने की शिकायत की थी। इस संबंध में रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई है। वह अपने स्तर से जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देंगे। - कुंवर बहादुर सिंह, थाना प्रभारी आंवला