/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।इज्जतनगर पुलिस ने लूट और चोरी के दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वहीं तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं एक पुलिसकर्मी के भी चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तमंचा, कारतूस, नकदी, मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
इसे भी पढ़ें-शहर के प्रसिद्ध Banke Bihari मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ
सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
सोमवार रात इज्जतनगर पुलिस टीम गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान गल्हपुर पुलिया के पास कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियां नजर आईं। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया, तो आरोपियों ने तेजी से बाइक भगाने की कोशिश की और भागते हुए एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और धीमरी मोड़ के पास घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सचिन सैनी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें-CBganj के पस्तौर में 55 साल के ग्रामीण पर जानलेवा हमला
बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने सीबीगंज के मथुरापुर निवासी सचिन सैनी उर्फ चुटकुला और बारादरी के कांकरटोला निवासी अभिषेक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कैंट के अमरसिया निवासी सुनील, छोटी बाजार निवासी राहुल शर्मा उर्फ टीनू और कैंट के बरी नगला निवासी शेर सिंह उर्फ शेरा फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक 32 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक डंडा और 3,900 रुपये बरामद किए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : हवा में उड़ाया आदेश... बिना हेलमेट दफ्तर पहुंचे 50 कर्मचारियों का कटा चालान
फायरिंग के दौरान हुआ पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना
इस मुठभेड़ में दरोगा अनूप सिंह और सिपाही राजेश कुमार घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, आरोपी सचिन सैनी के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद उसे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश के लिए दबिश जारी है।