/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/DoOqUAjZy62yjUacCcaR.jpg)
बरेली।भुता क्षेत्र में मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं ट्रक चालक की भी तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-स्मार्ट क्लास में ग्रामीणों को पढ़ाया जाएगा स्मार्टनेस का पाठ
घर लौटते समय हुआ हादसा
प्लांट से मंगलवार रात दोनों मामा-भांजे बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। तभी भुता में अनमोल डेरी के पास एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निगोही के मोहल्ला इमलिया निवासी उनका भांजा 13 वर्षीय अनुज पुत्र रामचंद्र भी उनके साथ में था। शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव छतैनी निवासी 30 वर्षीय दीपांकर बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में किसी प्लांट पर काम करते थे।
इसे भी पढ़ें-मानव सेवा संस्थान नें नशे के विरुद्ध नाटक से दिया जागरूकता का संदेश
मौके से फरार ट्रक चालक
मंगलवार देर रात दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।