/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/zRtXtjRU2xBS5yUBbJll.jpg)
बरेली। स्मार्ट क्लास में अब बच्चे ही नहीं पढ़ेंगे, बल्कि ग्रामीणों को भी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिलेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण सरकार की योजनाओं से लाभांवित हो सकें। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के जरिये ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें-मानव सेवा संस्थान नें नशे के विरुद्ध नाटक से दिया जागरूकता का संदेश
सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
डिजिटल युग में ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग भी सरकारी की योजनाओं के प्रति जागरूक हो सकें इसलिए सरकारी की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है। डिजिटल जागरूकता अभियान से ग्रामीण समुदाय को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे वे इनका अधिकतम लाभ उठा सकें।
इसे भी पढ़ें-खाद की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी का छापा, कही रेट बढ़ाने का तो नही है स्यापा
ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण योजना का उठा सकें लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन योजनाओं ने ग्रामीण विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि इस अभियान से ग्राम विकास, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-एसएसपी ने फिर 26 थानों के दरोगा बदले, पुलिस में हड़कंप
इन योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
1- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM YUVA) : युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने के लिए।
2- उत्तर प्रदेश फार्मर रजिस्ट्री आईडी (किसान रजिस्ट्री कार्ड) : किसानों को भूमि दस्तावेजों की महत्ता और सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी जा सके।
3- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : ग्रामीणों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए ताकि वे ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें।
4- ऊर्जा विभाग की OTS (वन टाइम सेटलमेंट) योजना : बिजली के विलंबित भुगतानों के समाधान के लिए विशेष छूट और लाभों की जानकारी देने के लिए।
5- फैमिली आईडी (एक परिवार, एक पहचान) : नागरिकों को परिवार पहचान पत्र बनाने को प्रेरित करने के लिए।
6- सड़क सुरक्षा अभियान : ग्रामीणों और बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए।
7- पोषण अभियान : संतुलित आहार, कुपोषण से बचाव व गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देने के लिए।
8- स्वच्छ भारत मिशन : स्वच्छता के महत्व को रेखांकित कर ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए।
9- संचारी रोग नियंत्रण : हैजा, मलेरिया, डेंगू आदि से बचाव और उपचार की जानकारी देने के लिए।