/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/s3r2go4M63JuRZIksD63.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बार-बार निर्देश के बाद भी सभी सरकारी कार्यालय और भवनों पर स्मार्ट न लगने पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन सख्त हो गया है। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉ. अशीष कुमार गोयल ने प्रदेश के सभी जोन के प्रबंध निदेशकों को आदेश जारी किया है कि वे अपने-अपने जोन में 31 मार्च 2025 तक सभी सरकारी कार्यालय और भवनों में स्मार्ट मीटर लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उन्हें भारत सरकार की ओर से आरडीएसएस योजना के तहत मिलने वाला अनुदान रोक दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- आंवला में छोटी सी बात पर दो समुदाय में बवाल, पुलिस पर पथराव और फायरिंग
सरकार ने एएमआईएसपी योजना के तहत सभी सरकारी कार्यालय और भवनों पर प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन अब भी बहुत से ऐसे कार्यालय और भवन हैं जहां स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए हैं। विभिन्न समीक्षा बैठकों में इसे लेकर अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी इस कार्य के क्रियान्वयन में हीलाहवाली की जा रही है।
यह भी पढ़ें- रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया ड्राइवर निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी फरार – जानें पूरा मामला
निर्देशों का पालन न होने पर सख्त हुई सरकार
बार-बार निर्देश और टीम गठित कर इस काम को प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिए जारी आदेश का अनुपालन न होने पर अब सरकार सख्त हो गई। यही वजह है की यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ने सभी सरकारी कार्यालय और भवनों पर 31 मार्च तक स्मार्ट मीटर लगवाने के निर्देश जारी किए हैं और निर्देश का पालन न करने वाले विभागों का अनुदान रोकने की चेतावनी दी है।