Advertisment

उर्स ए नासरी : विसाली कुल की रस्म अदा

बरेली के सिविल लाइन स्थित नोमहला शरीफ दरगाह पर नासिर मियां रहमतुल्लाह अलेह पर 120वें उर्स के मौके पर दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी बरेली पहुंचे। उनकी सरपरस्ती में महफिलों का आयोजन किया गया। 

author-image
KP Singh
कुल शरीफ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली के सिविल लाइन स्थित नोमहला शरीफ दरगाह पर नासिर मियां रहमतुल्लाह अलेह पर 120वें उर्स के मौके पर दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी बरेली पहुंचे। उनकी सरपरस्ती में महफिलों का आयोजन किया गया। 

यह भी पढ़ें- रमजान धरना प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि खुदा की इबादत के लिए.... शहाबुद्दीन रजवी

सुबह 11 बजे हजरत नासिर मियां रहमतुल्लाह अलेह के विसाली कुल शरीफ की रस्म अदायगी और बाद नमाज असर हजरत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इस दौरान मुल्क व आवाम की खुशहाली की दुआ की गई। इस दौरान हजरत सलमान अहमद नासरी, हजरत ख्वाजा शयान अहमद नासरी, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे। इससे पहले जुमे को परचम कुशाई की रस्म अदा की गई।

यह भी पढ़ें- Valentine Day शरीयत के खिलाफ, मुसलमान न मनाए यह त्योहार: मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

मुख्य कुल शरीफ कल

Advertisment

दरगाह के हजरत शाने अली कमाल मियां साबरी ने बताया कि रविवार को महफिल,असर मगरिब बीच मुख्य कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी और सामूहिक रोजा इफ्तार होगा। शनिवार को अनीस अहमद खां ने दरगाह पर हाजिरी दी। यहां पम्मी खां वारसी शाहिद रजा नूरी, सरवत नासरी, फहीम यार खान, मोहम्मद शाहिद कुरैशी, नासरी साबरी, बब्बू नासरी, यासिर, अलीम सुल्तानी आदि मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment