/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/xkII9R4tb3pKZcT8zaTX.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक विद्युत निरीक्षण भवन में आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह देवलिया ने की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि इस बार का उत्तराखंड गौरव सम्मान अभिनेत्री श्वेता माहरा और अभिनेता अनिल घिल्डियाल को दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें-जनहित में काम करने वाले बरेली की कोहिनूर हस्तियों का सम्मान
20 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
महासचिव चंदन सिंह नेगी ने बताया कि इस बार लगभग 20 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने कहा कि इस बार का वसंतोत्सव 16 फरवरी को कूर्मांचल नगर में मनाया जायेगा।इस बार उत्तराखंडी,भोजपुरी,बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता माहरा के साथ ही स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इसे भी पढ़ें-भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने पंचायत कर 6 सूत्रीय ज्ञापन नायव तहसीलदार को सौंपा
साउंड और लाइट का रहेगाविशेष प्रबंध रहेगा।
सांस्कृतिक प्रभारी आनंद रोधियाल ने कहा कि इस बार साउंड और लाइट का विशेष प्रबंध रहेगा।सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हैं।कोषाध्यक्ष के.सी. जोशी ने आय का व्योरा पेश किया।इस अवसर पर जीत सिंह अधिकारी,कुंवर सिंह बिष्ट,बसंत डालाकोटी,भास्कर सिंह रावत,प्रमोद कुमार पंत,महेश पाण्डे,टेक सिंह नेगी,दीवानी चंद,ब्रिजेश कुमार मिश्रा,अभिनीत सिंह नेगी,गोपाल सिंह मेहरा,जगदीश चन्द्र काला,पुष्कर राणा आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें-वसंतोत्सव एवं निराला जयंती पर कवि गोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन
भक्तों ने झूम झूम के मनाया बसंत पंचमी महोत्सव
बरेली। श्री हरि मंदिर महिला मंडल ने बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यकम की शुरुआत महिला ने मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रवाजलित कर की । सर्वप्रथम महिला मंडल द्वारा श्री गणेश जी की वंदना की गई। मां सरस्वती का आवाहन हे शारदेय मां..... गा कर महोत्सव की शुरुआत की।
मां शारदेय तुम्हे आना होगा...., हे मां सरस्वती मुझे सातों.....,सरस्वती मां को दिल से .......,नमस्ते शारदेय देवी......., ॐ सरस्वते नमो नमः.....,माता सरस्वती ही देगी तुम्हें जान....., मां सरस्वती स्वरों का दो खजाना... जैसे भजन गा कर महोत्सव में मां सरस्वती को रिझाया गया। समापन पर महिला मंडल सदस्यों और अन्य भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा ने बसंत पंचमी पर्व की बहुत बहुत बधाई दी। कार्यकम में नीलम साहनी,ममता ओबेरॉय,नीलम लुनियाल,नेहा आनंद,विमल सोंधी,सीमा तनेजा,निशा लकयानी आदि सेवा में शामिल थे