/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/DQpG3neEv5XSOJ3esXPe.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवादाता
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला आयुष समिति की शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई। इसमें विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता"
मंडल मुख्यालय पर आयुष हर्बल पार्क की स्थापना का निर्णय
मण्डल मुख्यालय पर आयुष हर्बल पार्क की स्थापना करने, ऐसी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, जिसमें मरीजों की संख्या अधिक हो, उसको आयुष वेलनेस सेंटर विद मार्डन फैसिलिटी जैसे पंचकर्म का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा 25 शैय्या आयुष चिकित्सालय में पंचकर्म सेंटर, मण्डल स्तर पर हर्बल कल्टीवेशन एवं प्रोसेसिंग सेंटर और 100 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का प्रस्ताव भी रखा गया। पांच आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए नवीन भवन का निर्माण कराने, एक चिकित्सालय के लिए उच्चीकरण तथा दो पंचकर्म केंद्र स्थापित करने हेतु प्रस्ताव पास किया गया।
इसे भी पढ़ें-ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची महिलाएं...सोने की लौंग लेकर फरार
100 बेड के अस्पताल के लिए भूमि चयन प्रक्रिया शुरू
100 बैड हॉस्पिटल के लिए भूमि की तलाशकर कार्यवाही करने,बरेली विकास प्राधिकरण के सहयोग से हर्बल पार्क स्थापित करने हेतु भी
प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, एडीएम (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अभिषेक सिंह, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी थे।