/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/nNuoFB8sNX1l0jggcdVm.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवादाता
बरेली। बरेली के कस्बा मीरगंज में थाना रोड के समीप स्थित सर्राफा बाजार में एक दुकान पर ग्राहकर बनकर पहुंची दो महिलाएं सोने लौंग लेकर फरार हो गईं। कारोबारी को घटना की जानकारी दो दिन बाद शनिवारको तब हो सकी जब उन्होंने दुकान में रखे सोने की लौंग के पत्तों की गिनती। उन्होंने सीसी टीवी फुटेज देखे तो लौंग गायब वाली महिलाओं के चेहरे सामने आ गए। घटना की तहरीर मीरगंज पुलिस को दे दी गई है। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं को तलाशने में जुटी है।
इसे भी पढ़ें-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बरेली की पुष्पलता गुप्ता को मिला सम्मान
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में चार मार्च को हुई घटना
रामपुर जनपद के कस्बा मिलक निवासी अशोक कुमार रस्तोगी की बरेली के मीरगंज कस्बे में थाना रोड स्थित सर्राफा मार्केट में लाला भोलानाथ महेंद्र कुमार ज्वैलर्स नाम से दुकान है। अशोक कुमार ने बताया कि 04 मार्च की शाम के समय उनकी दुकान पर दो महिलाएं सोने की लौंग खरीदने के बहाने पहुंचीं। उनकी दुकान के कर्मचारी ने सोने की लौंग के छह पत्ते देखने के लिए महिलाओं के सामने रख दिए।
इसे भी पढ़ें-शादी में 12 लाख खर्च किए़...ससुराल वाले खुश नहीं हुए...एफआईआर दर्ज
सीसी टीवी फुटेज में दिखाई दीं दोनों महिलाएं
दोनों महिलाएं लौंग के पत्ते कुछ देर देखने के बाद बिना कुछ खरीदे उनकी दुकान से चली गईं। शुक्रवार सात मार्च को ज्वैलर्स अशोक कुमार ने डिब्बे में रखे लौंग के पत्तों की गिनती की, जिसमें एक पत्ता कम निकला। एक पत्ते में 15 लौंग होती हैं, जिनका वजन 7 से 8 ग्राम होता है। 15 लौंग गायब देख ज्वैलर्स को पसीना आ गया। उन्होंने तुरंत अपनी दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज देखे। उसमें दोनों महिलाएं लौंग गायब करते दिख रही हैं। इसके बाद ज्वैलर्स ने थाना मीरगंज जाकर तहरीर दे दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।