/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/IaDOIGDZGMLYJFZj5n3j.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवादाता
बरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर आज द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से महिलाओं के लिए एक एक्सक्लूसिव वर्कशॉप का आरबीएमआई, ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मिस अंशिका वर्मा IPS , स्पीकर डॉ. शालिनी माहेश्वरी सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट व मुख्य स्पीकर मिस तान्या भाटिया (लाइफ कोच, ट्रॉमा हीलर एंड सॉफ्ट स्किल्स कोच) , संस्था की सचिव डॉ. बिंदिया सक्सेना उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें-ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची महिलाएं...सोने की लौंग लेकर फरार
IPS अंशिका वर्मा ने दीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
इस अवसर पर ips अंशिका वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं दीं। उन्होनें कहा कि अगर कोई महिला दृढ़ संकल्प कर ले तो वह कभी फेल नहीं हो सकती। वह अपने मुकाम को प्राप्त कर सकती है। कोई भी चुनौती उनके सामने छोटी हो जाएगी। इसी के तहत डॉ. शालिनी माहेश्वरी जी ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की और सर्वाईकल कैंसर व उसकी वैक्सीन के बारे में बताया। कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं , वे अपने आप में सक्षम हैं उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
इसे भी पढ़ें-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बरेली की पुष्पलता गुप्ता को मिला सम्मान
भावनात्मक और मानसिक रूप से सशक्त होकर निर्णय लेने की अपील
मुख्य वक्ता तान्या भाटिया ने कहा कि महिलाएं किसी भी परिस्थिति का मजबूती से सामना करें, महिलाएं अपने आप में सम्पूर्ण हैं। भावनात्मक और मानसिक रूप से किसी भी निर्णय लें और दृढ़ रहें। सोसाइटी सचिव डॉ. बिंदिया सक्सेना ने महिलाओं को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता स्वयं से ही प्रारंभ करने को प्रेरित किया।
इसे भी पढ़ें-शादी में 12 लाख खर्च किए़...ससुराल वाले खुश नहीं हुए...एफआईआर दर्ज
सोसाइटी अध्यक्ष सरताज बहादुर , हर्ष वर्धन , सौरभ, हरवेन्द्र, अमित व अन्य उपस्थित थे। आरबीएमआई की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन माथुर, वाइस प्रेसिडेंट राजेश वर्मा जी व नेहा विसारिया,वरुण व सभी शिक्षक छात्राएं व छात्र उपस्थित थे।