Advertisment

विनय सागर महामूर्ख और राजीव चुने गए मूर्ख सम्राट

ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष भी होली के अवसर पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान विनय सागर को महामूर्ख और राजीव गोस्वमी को मूर्ख सम्राट की उपाधि दी गई।

author-image
KP Singh
महामूर्ख सम्मेलन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष भी होली के अवसर पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान विनय सागर को महामूर्ख और राजीव गोस्वमी को मूर्ख सम्राट की उपाधि दी गई।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू के नेतृत्व में कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड़ ने की। कार्यक्रम में विनय सागर जायसवाल को महामूर्ख, राजीव गोस्वामी को मूर्ख सम्राट,रोहित राकेश को मूर्ख शिरोमणि, रामधनी निर्मल मूर्खाधिराज, गजल राज को शान-ए-बरेली, शाद शम्सी को शान-ए-उत्तर प्रदेश, सरवत परवेज को शान ए वतन और डॉ. मिथिलेश राकेश को शान-ए-पांचाल सम्मान दिया गया। 

यह भी पढ़ें- Bareilly : फरीदपुर में डबल मर्डर, हमलावरों ने चाचा-भतीजे को गोलियों से भूनकर मार डाला

कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी देवेंद्र रावत, पवन कालरा, गोविंद सैनी, सुनील धवन, राजेंद्र प्रसाद  घिल्डियाल, राजीव लोचन, मोहम्मद नबी, डॉ. सय्यद सिराज अली, नरेंद्र विश्वकर्मा, सुबोध शुक्ला, अमित सक्सेना, हरजीत कौर, प्रदीप मिश्रा, कमल श्रीवास्तव, दिलशाद, मिराज, राधेश्याम कुमार, जितेंद्र पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- BareillY : मिनी बाईपास पर राधिका अस्पताल में बवाल, मारपीट

ये लोग भी हुए सम्मानति

रोहित राकेश ने नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा– बगुला भगत बने फिरते है नेता हिंदुस्तान के, कुटिल चाल चलने वाले पात्र नहीं सम्मान के। इस दौरान बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा को समाजसेवा शिरोमणि, रवि प्रकाश गोयल को समाज भूषण, डॉ. पवन सक्सेना व उनकी  टीम को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। डॉ. विनोद पागरानी, पवन अरोड़ा, पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, व्यापार मंडल से सुरेंद्र रस्तोगी व अंकुर सक्सेना, राजगोपाल खट्टर को समाज रत्न से सम्मानित किया गया।

Advertisment
Advertisment