/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/xfVnwMsx2ZQVm88Bob3V.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने जारी किए अपने एक बयान में वक्फ संशोधन बिल के लिए गठित की जेपीसी कमेटी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जेपीसी कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। जिसका मैं खुलकर समर्थन करता हूं।
इसे भी पढ़ें-अब 13 फरवरी तक चलाया जाएगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पर लगाया आरोप
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि भारत में जहां-जहां वक्फ बोर्ड का गठन हुआ है। वहां पर वक्फ संपत्तियां करप्शन का शिकार हैं। इस पर उन्होंने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, विभागीय अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग भू माफियाओं के साथ मिलकर वक्फ संपत्तियों को खुर्द बुर्द कर रहे थे। उन्होंने कहा हमारे बुजुर्गों ने इसलिए वक्फ किया था कि इससे होने वाली आमदनी से गरीब-बेसहरा मुस्लिम लोगों की मदद की जा सके।
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 581 नवविवाहित जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
तुरंत लागू किया जाए बिल।
मौलाना शहाबुद्दीन ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वक्फ संशोधन बिल को सदन में पास करने के बाद तुरंत लागू किया जाए। ताकि वक्फ संपत्ति खुर्दबुर्द न हो और इसकी आमदनी से मुस्लिम गरीब लोगों की मदद की जा सके।
इसे भी पढ़ें-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार प्रसार की वैन हरी झंडी दिखाकर रवाना
मौलाना शहाबुद्दीन ने नाराजगी व्यक्त की।
केंद्र सरकार ने वक्फ में संशोधन के लिए एक बिल संसद में पेश किया था, उस पर सहमति न बन पाने की वजह से जेपीसी का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष जगदंबिका पाल बनाए गए हैं। जबसे जेपीसी का गठन हुआ, उस वक्त से लेकर अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में बैठक कर चुके हैं। जिसमें खासतौर पर दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और आखिरी बैठक लखनऊ में की। मगर उन्होंने बरेलवी उलमा और बरेलवी संगठनों को नजरअंदाज किया। इस पर मौलाना शहाबुद्दीन ने नाराजगी व्यक्त की थी।