/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/vOLEGrbxL47rW8PevaKg.jpg)
मौके पर छानबीन करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम।
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। हिस्ट्रीशीटर का पीछा कर रही बारादरी थाना पुलिस शहर के मोहल्ला गंगापुर के एक मकान के अंदर पहुंची तो वहां सॉस बनाने का कारखाना चलता मिला। पुलिस की सूचना पर पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सॉस की 5100 बोतलें और ड्रमों में भरी सॉस को जप्त कर सील कर दिया।
कारखाने में भारी मात्रा में केमिकल भी मिला। छानबीन के दौरान अधिकारियों को पता लगा कि सॉस बनाने का लाइसेंस है। इसके बाद सॉस की गुणवत्ता की जांच के लिए 08 सैंपल लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि कारखाने का संचालक बाहर गया है।
इसे भी पढ़ें-बिथरी चैनपुर के हिस्ट्रीशीटर की हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार
जुआ का अड्डा चलने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
बरेली के थाना बारादरी पुलिस को गुरुवार देर शाम एक्स के जरिए गंगापुर में जुआ का अड्डा चलने की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद हिस्ट्रीशीटर ने दौड़ लगा दी। पुलिस ने पीछा किया तो हिस्ट्रीशीटर भागकर मोहल्ला गंगापुर स्थित अपने मकान में घुस गया। पीछे से पुलिस भी घर में घुसती चली गई। मकान के अंदर भारी मात्रा में टमाटर, मिर्ची, सिरका के सॉस की बोतलें और ड्रम मिले। हिस्ट्रीशीटर तो मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घर के अंदर चल रही सॉस बनाने की फैक्ट्री की छानबीन शुरू कर दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/PTnzmsupGASf4Vx6heK7.jpeg)
मौके पर सॉस की 5100 बोतलें और ड्रमों में केमिकल मिला
पुलिस ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सूचना दी तो मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। करीब एक घंटे तक चली छानबीन के दौरान वहां एक-एक लीटर सॉस की कुल 5100 बोतलें बरामद की गईं। ड्रम में भरा केमिकल भी मिला। सॉस का इतना बड़ा जखीरा देख अधिकारी भी दंग रह गए। छानबीन में पता लगा कि खाद्य पदार्थ बनाने का लाइसेंस है। इस पर अधिकारियों ने सारा माल जप्त कर सॉस को गुणवत्ता की जांच के लिए आठ सैंपल लिए। अधिकारियों का कहना है कि कारखाना संचालक के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-हिस्ट्रीशीटर की दबंगई, बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, एफआईआर दर्ज
गंगापुर की तंग गलियों में चल रहा कारखाना
गंगापुर मोहल्ले के जिस घर में सॉस बनाने का कारखाना चल रहा था वह तंग गलियों में है। इससे पहले कभी खाद्य विभाग ने यहां आकर चेकिंग करने की जरूरत नहीं समझी। लोगों के अनुसार लंबे समय से यहां सॉस बनाया जा रहा है। आसपास के करीब आधा दर्जन इलाकों में दुकानों और ठेलों पर यहां से सॉस की सप्लाई की जाती है। पुलिस को मौके पर सॉस की बोतलों के अलावा दर्जनों ड्रमों में केमिकल भरा मिला। इससे साफ है कि सॉस बनाने में केमिकल का उपयोग किया जा रहा था।
नंदिनी फूड प्रोडक्ट के नाम से है सॉस बनाने का लाइसेंस
खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नंदिनी फूड प्रोडक्ट नाम से वर्ष 2020 में चंद्रभान नाम के युवक ने सॉस बनाने का लाइसेंस लिया है। मौके पर मिले हालात से लगता है कि सॉस की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी। मिलावट की आशंका के चलते नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly Police ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
घर में मौजूद नहीं था कोई, नैनीताल गया था परिवार
आसपास के लोगों ने बताया कि इस मकान में रहने वाले परिवार में चार लोग हैं। तीन लोग दो दिन पहले नैनीताल घूमने गए हैं। यहां सालों से सॉस बनाने का कार्य चल रहा है, लेकिन कभी इस प्रकार का छापा नहीं पड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे मोहल्ले में चर्चा रही।
जुआ का अड्डा चलने की मिली थी सूचना: एसपी सिटी
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया के गंगापुर में जुआ का अड्डा चलने की सूचना मिली थी। बारादरी पुलिस हिस्ट्रीशीटर चंद्रपाल का पीछा करते हुए उसके घर में पहुंची तो वहां पर सॉस का कारखाना मिला। मौके पर 5100 बोतलें एक-एक लीटर की मिलीं। फूड डिपार्टमेंट की ओर से जांच की जा रही है।