/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/iaSrBwf913IH0owhdCy0.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। मानसिक तनाव के चलते इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित मिथिलापुरी कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय महिला ने रविवार सुबह घर के कमरे में फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते कमरे में पहुंची सास ने उसे देख लिया और किराएदार की मदद से महिला को नीचे उतारा। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें-आंवला में छोटी सी बात पर दो समुदाय में बवाल, पुलिस पर पथराव और फायरिंग
मिथिलापुरी कॉलोनी निवासी अनूप कुमार ने बताया वह जिला अस्पताल रोड पर फड़ लगाता है। रोजाना की तरह रविवार सुबह करीब सात बजे वह दुकान लगाने चला गया। घर में उसकी पत्नी भारती राणा और मां तारा देवी थीं। उसके मकान में किराएदार भी रहते हैं। अनूप के घर से जाने के बाद भारती कमरे में गई और अपने गले में दुपट्टा बांधकर छत में लगे गाटर से लटक गई। इसी दौरान अनूप की मां तारा देवी कमरे में गईं तो उन्होंने भारती को फंदे पर लटके देखा। उनके शोर मचाने पर किरायेदार दौड़कर मौके पर जा पहुंचे। इसके बाद किसी तरह भारती को फंदे से नीचे उतारा गया। मां तारा देवी ने फोन पर घटना की जानकारी अनूप को दी। वह घर पहुंचा तो भारती बेहोशी की हालत में पड़ी थी। अनूप ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया।
यह भी पढ़ें-रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया ड्राइवर निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी फरार – जानें पूरा मामला
तीन साल पहले हुई थी अनूप और भारती की शादी
अनूप ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। 31 जनवरी को भारती ने बेटे को जन्म दिया था। भारती का मायका संजयनगर में है। मगर उसके माता-पिता ज्यादा मतलब नहीं रखते हैं। इस कारण भारती मानसिक तनाव में रहती है।