Advertisment

वन स्टॉप सेंटर पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेली के वन स्टॉप सेंटर में प्रेरणादायक महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य मौजूद रहीं।

author-image
KP Singh
वन स्टॉप सेंटर बरेली
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बरेली के वन स्टॉप सेंटर में प्रेरणादायक महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और विशिष्ट अतिथि उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- इस शहर में होली पर होता है रामलीला का मंचन, 165 साल से चली आ रही परंपरा, यूनेस्को घोषित कर चुका है विश्व धरोहर

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और पुष्पा पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने विभाग की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही

यह भी पढ़ें-होली पर लालकुआं-राजकोट और अमृतसर-गोरखपुर के बीच चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें

बच्चों को वितरित किए लैपटॉप

Advertisment

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत लाभान्वित बच्चे, जो कक्षा-9 या इससे ऊपर की कक्षा में अध्यनरत हैं, उनमें से 23 पात्र लैपटॉप वितरित किया। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि लैपटॉप का प्रयोग केवल पढ़ाई के लिए करें। साथ ही अपने घर में माताओं को भी लैपटॉप पर कार्य करना सीखाएं ताकि वे भी आधुनिक तकनीकी को समझ सकें। कार्यक्रम में केंद्र प्रशासक चंचल गंगवार, जिला मिशन कोआर्डिनेटर रिंकी सैनी, स्वैच्छिक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया।

Advertisment
Advertisment