/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/Nm3JRIp2lz0VgMzrZvl2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाना है। दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच महा मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के लिए बरेली में हवन पूजन और यज्ञ किया गया। खाटू श्याम के भक्तों ने मंदिर में हवन पूजन और यज्ञ करके भारतीय टीम की पाकिस्तान के ऊपर जीत की प्रार्थना की। भक्तों ने कहा की दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी।
इसे भी पढ़ें-SRMS एकेडमी और एसजी कैंट मेरठ ने दर्ज की जीत
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले श्यामगंज मंदिर में पूजा-अर्चना
रविवार को इंडिया और पाकिस्तान की बीच मैच होने जा रहा इंडिया की जीत के लिए श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर श्यामगंज में यज्ञ और हवन पूजन किया गया। महंत पंडित सुशील पाठक ने भक्तो के साथ यज्ञ कर यज्ञ पुरुष भगवान बाबा खाटू श्याम बाबा से प्रार्थना की कि कल होने बाले मैच मे इंडिया मैच जीते।
इसे भी पढ़ें-रमजान और शिवरात्रि पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं खुराफाती
मंदिर में यज्ञ के बाद महंत ने महाकुंभ की सफलता की सराहना की
यहां मंदिर मे यज्ञ के बाद महंत ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस समय प्रयागराज मे महाकुंभ का सफल आयोजन कर संगम मे भक्तों के अमृत स्नान करबा रही है। 60 करोड श्रद्धालुओ ने महाकुंभ में स्नान किया है। बरेली से भी बड़ी संख्या में भक्त संगम मे स्नान करके आए और यज्ञ भगवान से प्रार्थाना की इंडिया मैच जीत कर आए। सभी भक्तों ने एक स्वर में बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेगी क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली ऋषभ पंत रविंदर जडेजा, अर्शदीप सिंह समेत सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और पाकिस्तान को धूल चटा देंगे।