/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/fOK9rp8ffw9CP3WVNf5r.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन के पांचवें दिन शनिवार को ग्रुप बी में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी के बीच और ग्रुप डी में एसजी कैंट मेरठ और ठेकेदार इलेवन बरेली के बीच मैच खेला गया। इसमें एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी को 66 रन से पराजित किया।
गोल्डी मलिक और प्रथम सलूजा बने मैन ऑफ द मैच
एसजी कैंट मेरठ ने 7 विकेट से ठेकेदार इलेवन बरेली को हराया। हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी के तीन खिलाड़ियों को आउट करने वाले एसआरएमएस एकेडमी के गोल्डी मलिक को और चार विकेट लेने वाले एसजी कैंट के प्रथम सलूजा को मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का 11वां और 12वां लीग मैच सोमवार को खेला जाएगा। इसमें सुबह 8.30 बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी व स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के बीच और दोपहर 12.30 बजे एसजी कैंट मेरठ व राजश्री क्लब बरेली की टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी।
इसे भी पढ़ें-रमजान और शिवरात्रि पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं खुराफाती
एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में हुआ टूर्नामेंट का नौवां और दसवां मैच
एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को टूर्नामेंट का नौवां और दसवां मैच खेला गया। सुबह नौवें मैच में हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी और एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के बीच ग्रुप बी का मैच खेला गया। इसमें एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान अनंत भटनागर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसे ओपनर हर्ष राणा और तुषार ने सही साबित किया और आक्रामक खेलते हुए पहले विकेट की साझीदारी के लिए 4 ओवर में 51 रन बनाए।
हर्ष राणा की तूफानी पारी, तुषार और अनंत का शानदार योगदान
हर्ष राणा (40 रन, 16 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) के आउट होने के बाद तुषार (45 रन, 40 गेंद, 7 चौके) और कप्तान अनंत (47 रन, 19 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने टीम का स्कोर 191 पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक हॉस्पिटल वाराणसी का पहला विकेट मात्र 2 रन पर ही गिर गया। जब ओपनर आदित्य पांडे को मैच के पहले ही ओवर में सौरभ ने शिकार बनाया। हाईटेक हॉस्पिटल को सिद्धांत सिंह (29 रन, 25 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का), रोशन चौहान (56 रन, 40 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने संभालने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें-उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार
हाईटेक की टीम 8 विकेट पर 125 रन तक ही पहुंच सकी
6ठे विकेट के रूप में 114 रन के टीम के स्कोर पर रोशन के आउट होने के बाद हाईटेक की उम्मीदें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। टीम 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। नतीजन एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी न 66 रन से मैच जीत लिया। हाईटेक के तीन खिलाड़ियों को आउट करने वाले गोल्डी मलिक को मैन आफ द मैच चुना गया।
ठेकेदार इलेवन ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
टूर्नामेंट का 10वां मैच ग्रुप डी की टीमों ठेकेदार इलेवन बरेली व एसजी कैंट मेरठ के बीच खेला गया। इसमें ठेकेदार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ठेकेदार 11 ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। 20 फरवरी को राजश्री क्लब बरेली के खिलाफ 67 गेंदों पर 127 रन बनाने वाले विकास सिंह ने शनिवार को भी आक्रामक पारी खेली लेकिन वह 7 रन से अपना और टूर्नामेंट का दूसरा शतक बनाने से चूक गए। विकास ने 48 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्के की मदद से 93 रन बनाए। जवाब में एसके कैंट मेरठ ने भी सधी हुई और तेज शुरुआत की।
इसे भी पढ़ें-स्काउट गाइड के जन्मदाता बेडेन पॉवेल का जन्मदिन मनाया
सलामी बल्लेबाजों की तेज शुरुआत, 9 ओवर में 85 रन जोड़े
सलामी बल्लेबाजों ने तेज खेलते हुए पहले विकेट की साझेदारी के लिए नौ ओवर 85 रन बना लिए। लेकिन 10वें ओवर की पहली गेंद पर आक्रामक हो चुके इंजिमाम (34 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) को परवीन कुमार ने एलबीडब्ल्यू कर आउट कर दिया। इसके बाद दो विकेट जल्दी जल्दी गिर, लेकिन एसजी कैंट के खिलाड़ियों ने रिक्वायर रन रेट बनाए रखा। जिससे बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दवाब नहीं पड़ा और पूरे समय मैच उनकी पकड़ में रहा और एसजी कैंट ने युशू प्रधान (52 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के), सत्यम संगू नाबाद (34 रन, 21 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और दिव्यांश राजपूत नाबाद (33 रन, 16 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) की मदद से तीन विकेट खोकर 170 बना कर ठेकेदार इलेवन को 7 विकेट से पराजित किया। एसजी के लिए चार विकेट लेने वाले प्रथम सलूजा मैन आफ द मैच चुने गए।
टूर्नामेंट में 24 फरवरी 2025
11वां मैच सुबह 9 बजेः एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी बनाम स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली (ग्रुप बी)
12वां मैच दोपहर 12.30 बजेः एसजी कैंट मेरठ बनाम राजश्री क्लब बरेली (ग्रुप बी)