/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/eRLLvERMylQyanQp0904.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अगले माह रमजान और शिवरात्रि पर्व दोनों एक साथ होंगे। धार्मिक माहौल के बीच कुछ खुराफाती शहर का माहौल न बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया, जिसमें मंदिर और मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात करने की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें-उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार
रोजेदारों के लिए विशेष इंतजाम की मांग
अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शारिक अब्बासी का कहना है कि अगले माह मार्च में रमजान हैं। मुस्लिम समुदाय के सभी लोग रोजा रखते हैं। रोजा इफ्तार के बाद तरावी पढ़ने मस्जिद जाते हैं। देर रात तक इबादत की जाती है।
इसे भी पढ़ें-स्काउट गाइड के जन्मदाता बेडेन पॉवेल का जन्मदिन मनाया
रमजान और शिवरात्रि एक साथ, विशेष व्यवस्था की मांग
रमजान के बीच शिवरात्रि का पर्व होगा। हिंदू समुदाय के लोग शिवरात्रि पर मंदिरों में पूजा अर्चना करने जाते हैं। अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शारिक अब्बासी ने रमजान और शिवरात्रि पर विशेष सफाई व्यवस्था रखने और मस्जिद-मंदिरों के बाहर पुलिस तैनात करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें-Fraud : तीन लाख दो, तुम्हारे बेटे की शादी बिहार में करा देंगे...
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों में रेहान खान, वासिफ मिर्जा, शारिक, इकबा, शोएब, आसिफ, शब्बू, शाहिल, अरमान, गुड्डू अंसारी और भूरा आदि शामिल रहे।