Advertisment

चिराग पर मांझी के बोल, कमजोर ही दिखाते हैं ताकत

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में हैं। कांग्रेस, राजद तो दूर अब एनडीए के घटक भी उनकी आलोचना कर रहे हैं।

author-image
Narendra Aniket
Jitan Ram Manjh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारने की घोषणा कर चुके लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अब अपने एनडीए सहयोगी के ही निशाने पर आ गए हैं। एनडीए सहयोगी दल उन्‍हें उनकी सीमाओं से परिचय कराने में जुटे हैं। थोड़े समय के लिए बिहार के मुख्‍यमंत्री रह चुके वर्तमान केंद्रीय मत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि कमजोर आदमी ही ताकत का प्रदर्शन करता है।

चिराग ने हाल ही में सभी सीटों पर प्रत्‍याशी उतारने की घोषणा की

चिराग ने हाल ही में बिहार के आरा जिले में आपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्‍मेलन में कहा कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और राज्‍य विधानसभा की सभी 243 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारेंगे। उन्‍होंने कहा कि बिहारी फर्स्‍ट और बिहार फर्स्‍ट के लिए वह मैदान में उतरेंगे और बिहार को देश का नंबर-1 राज्‍य बनाएंगे।

जो सच में मजबूत होते वे बयानबाजी नहीं करते

Advertisment

हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा (हम)  के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने मंगलवार को पटना में एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा, ‘जो ताकतवर नहीं होते हैं, वही ताकत होने का दिखावा करते हैं। जो नेता सच में मजबूत होते हैं, वे अधिक बयानबाजी नहीं करते। कमजोर ही दिखावा करता है और ज्यादा बोलता है।' 

चिराग का नाम लिए बिना कहा, बिना वजह बोलने में विश्‍वास नहीं करते

चिराग पासवान का नाम लिए बिना मांझी ने कहा कि जब समय आएगा, तब हम भी अपनी बात खुलकर रखेंगे। फिलहाल हम अनुशासित गठबंधन के भागीदार हैं और बेवजह बोलने में विश्वास नहीं रखते।

Advertisment

कुछ इस तरह से भीड़ जुटाते हैं चिराग

मांझी ने चिराग पासवान की रैलियों में जुट रही भीड़ को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि किसी एक जगह 20 गाड़ियां ले जाई जाती हैं। उनमें से 10 गाड़ियां सिर्फ नारेबाजी करने वालों की होती हैं. बाकी 10 गाड़ियां दूसरी जगह भेज दी जाती है, ताकि वहां भीड़ का माहौल बनाया जा सके। यह सिर्फ दिखावा है, जमीनी समर्थन नहीं।

लोकसभा चुनाव में वादे कम मिली सीट फिर भी चुप रहे हम

Advertisment

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ने खुलासा किया कि एनडीए में सीट बंटवारे के समय उन्हें दो लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट देने की बात हुई थी, लेकिन एक लोकसभा सीट दी गई। इसके बावजूद उन्होंने चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कहा, हम अनुशासन में विश्वास रखने वाली पार्टी हैं। हमने गठबंधन धर्म निभाया, जबकि कुछ लोग हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं और दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।

Advertisment
Advertisment